Jammu News: भाजपा नेता हिना शफी भट्ट के सरकारी आवास में चोरी, कई दिनों से खाली था क्वार्टर
गांधीनगर इलाके में स्थित एस्टेट विभाग के रिहायशी क्वार्टर में रहने वाली महिला भाजपा नेता हिना शफी भट्ट के क्वार्टर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर वहां कीमती सामान को चुरा लिया। हिना शफी भट्ट जम्मू कश्मीर खादी एंड विलेज इंडस्ट्री बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन हैं। एस्टेट विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार ने शिकायत पर गांधी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के गांधीनगर इलाके में स्थित एस्टेट विभाग के रिहायशी क्वार्टर में रहने वाली महिला भाजपा नेता हिना शफी भट्ट के क्वार्टर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर वहां कीमती सामान को चुरा लिया। हिना शफी भट्ट जम्मू कश्मीर खादी एंड विलेज इंडस्ट्री बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन हैं। एस्टेट विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार ने शिकायत पर गांधी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
क्वार्टर पहुंचने पर सामान पाया गायब
गांधीनगर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया कि हिना शफी भट्ट अपने बीते कुछ दिन से अपने सरकारी आवास में नहीं थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके क्वार्टर में घुस कर वहां से बाथरूम में लगी महंगी सेंटरी फिटिंग के अलावा कुछ अन्य सामान को चुरा लिया है। क्वार्टर में जब वहां काम करने वाले कुछ लोग गए तो उन्होंने सामान को गायब पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही
सरकारी क्वार्टर में चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से सबूतों को जुटा लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही मामले को हल कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।