Jammu News: जम्मू सांबा में भारी बारिश से सड़कें बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी
सांबा जिले में भारी बारिश से कई सड़कें बंद हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। सांबा से सुंब जाने वाली सड़क पर प्लाई टक्की के पास समस्या बनी हुई है जहाँ वाहनों का आवागमन बाधित है। विधायक का काफिला भी फँस गया था। कई शिक्षक स्कूलों तक नहीं पहुँच सके जिससे स्कूलों का आकलन नहीं हो पाया।\

संवाद सहयोगी, सांबा। सांबा ज़िले में हुई भारी वर्षा के बाद कई प्रमुख सड़क मार्ग आज तक भी बंद पड़े हुए है जिससे कई लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं सांबा से सुंब गोरन जाना वाला सड़क मार्ग भी कई जगह पस्सियां गिरने के बाद से बंद था परन्तु प्रशासन की ओर धीरे धीरे कर सभी पस्सियां हटाकर सड़क मार्ग को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है।
सांबा से सुंब जाने वाले सड़क मार्ग पर प्लाई टक्की के पास समस्या आज तक ज़्यू की त्यूं बनी हुई है आज भी वहां से कोई भी वाहन नहीं निकल रहा है जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को सांबा के विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया का काफिला भी प्लाई टक्की में फंस गया था और फिर बाद में जेसीबी की मदद से सभी गाड़ियां दलदल से निकाली गई थी।
वहीं सोमवार को स्कूल प्रशासन के आदेश के बाद दर्जनों शिक्षक भी सुंब समेत कई अन्य स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए और शिक्षा के मंदिरों का आकलन नहीं हो सका। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों को स्कूल पहुंच कर स्कूल की इमारत का आकलन करना था कि क्या स्कूलों की इमारतें बच्चों के लिए सुरक्षित भी है या नहीं।
सोमवार को दर्जनों शिक्षक प्लाई टक्की से आगे नहीं जा सके। रास्ता बंद होने से स्थानीय लोग भी खासे परेशान है उन्होंने प्रशासन एवं सरकार से यही गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क मार्ग को यातायात के लिए सुचारु बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।