Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अष्टमी पर रधुनाथ मंदिर से निकाली जाएगी शोभायात्रा, फटाफट पढ़ लीजिए ट्रैफिक एडवाइजरी

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:58 AM (IST)

    जम्मू शहर में शनिवार को अष्टमी पर निकलने वाली रघुनाथ जी की शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर यातायात पर पाबंदी लगा दी है। शोभायात्रा के दौरान कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी। विवेकानंद चौक से रघुनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने इसे लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

    Hero Image
    रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, ट्रैफिक रहेगा प्रभावित

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शनिवार को रामनवमी की पूर्व संध्या पर जम्मू शहर में निकलने वाली रघुनाथ जी की शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर यातायात पर पाबंदी लगा दी है।

    इन रास्तों से होकर निकलेगी शोभायात्रा 

    एसएसपी ट्रैफिक फैजल कुरैशी ने बताया कि रामनवमी की शोभायात्रा रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर रेजीडेंसी रोड, राजेंद्र बाजार, कनक मंडी, सिटी चौक, पुरानी मंडी, लिंक रोड, जैन बाजार, चौक चबूतरा, पक्का डंगा, मोती बाजार, गीता भवन, रणबीरेश्वर मंदिर, शालामार रोड, सिटी चौक से होकर वापस रघुनाथ मंदिर में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेकानंद चौक से रघुनाथ मंदिर की ओर जाने वाले वाहन किए जाएंगे डायवर्ट

    शोभायात्रा के दौरान विवेकानंद चौक से रघुनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। सिटी चौक से कनक मंडी की ओर जाने वाले वाहनों को भी अन्य मार्गों से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

    लाइब्रेरी चौक से नागरिक सचिवालय की ओर जाने वाले मार्ग पर भी शोभायात्रा के दौरान यातायात नहीं चलेगा और अन्य रूट पर मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार परेड इलाके पर भी शोभा यात्रा के दौरान किसी भी वाहन को परदे से शालामार की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी।

    एसएसपी ट्रैफिक जम्मू ने कहा कि यदि यातायात संबंधी किसी को कोई भी जानकारी चाहिए तो वह पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9419147732 पर संपर्क कर सकते हैं।