Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: जम्मू के मकवाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया को BSF ने दबोचा, पूछताछ जारी

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के मकवाल में सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को भारतीय क्षेत्र में तारबंदी के पास पकड़ लिया। उसके पास से पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान कार्ड मिला है। उसके अनुसार घुसपैठिये की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद नवाज के रूप में हुई है। सपैठिया आतंकियों का गाइड भी हो सकता है।

    Hero Image
    जम्मू के मकवाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के मकवाल में सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को भारतीय क्षेत्र में तारबंदी के पास पकड़ लिया। उसके पास से पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान कार्ड मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके अनुसार, घुसपैठिये की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद नवाज के रूप में हुई है। घुसपैठिया आतंकियों का गाइड भी हो सकता है, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। 

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, जम्मू के सतवारी क्षेत्र के मकवाल में शाम करीब चार बजे सीमा सुरक्षा बल की सात बटालियन के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी घुसपैठिये को चेतावनी देने के बाद दबोचा लिया।

    इस संबंध में जम्मू के एसएसपी विनोद कुमार का कहना है कि उन्हें घुसपैठिया पकड़े जाने के इस संबंध में सूचना मिली है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल की ओर से अभी तक यह घुसपैठिया पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।

    बता दें कि इस समय अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घना कोहरा छाया हुआ है। पाकिस्तान अक्सर घुसपैठ करवाने के लिए ऐसे मौकों की तलाश में रहता है। इसके चलते सीमा सुरक्षा बल ने भी विशेष रणनीति के तहत गश्त बढ़ाने के साथ अतिरिक्त तैनाती की है।

    गत दिनों सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने जम्मू जिले के अग्रिम इलाकों का दौरा कर सीमा के मौजूदा सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ वहां तैनात सीमा प्रहरियों का मनोबल भी बढ़ाया था।

    comedy show banner
    comedy show banner