Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के बाद NC नेता की PM मोदी से गुहार, राहत पैकेज और तत्काल सहायता की मांग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:31 PM (IST)

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के रतन लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से जम्मू-कश्मीर के लिए राहत पैकेज घोषित करने का आग्रह किया है। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने की मांग की। गुप्ता ने कहा कि बाढ़ के कारण स्कूल कॉलेज और अस्पताल बुरी तरह प्रभावित हैं और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

    Hero Image
    नेकां ने प्रधानमंत्री से जल्द जम्मू-कश्मीर के लिए राहत पैकेज घोषित करने की अपील की (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के संभागीय अध्यक्ष जम्मू रतन लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश का दौरा कर राहत पैकेज देने की मांग की है। यह मांग उन्होंने बुधवार को बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत में उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पार्टी कई लोग शामिल भी हुए। समाजसेवी राकेश गुप्ता निवासी रिहाड़ी कालोनी वार्ड 24 ने नेशनल कांफ्रेंस का दामन थामा। बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा साझा करते हुए गुप्ता ने कहा कि दसों जिलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है।

    स्कूल, कालेज खंडहर में तब्दील हो गए हैं। अस्पताल व स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं, जबकि सड़कें, पुल और अन्य ढांचे बुरी तरह प्रभावित हैं। लगातार बारिश से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। गुप्ता ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह प्रदेश सरकार के प्रयासों में पूरा सहयोग करें।

    इस अवसर पर शेख बशीर अहमद प्रांतीय सचिव जम्मू, विजय लोचन चेयरमैन एससी सेल, राकेश सिंह राका, दिलशाद मलिक, सरदार गुरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।