'अपनी नाकामी छिपाने के लिए विवाद पैदा करते हैं CM उमर अब्दुल्ला', BJP सांसद का बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की अनदेखी और गैर-जरूरी मुद्दों को उठाने का आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए प्रयासरत है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू रूप से काम चल रहा है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बेतुकी बयानबाजी करने के बजाए अपनी जिम्मेदारियां पर खरा उतरने की दिशा में काम करना चाहिए। प्रदेश में बाढ़ से उपजे हालात में राहत, पुनर्वास की उम्मीदें लगाने वाले लोगों को नेशनल कांफ्रेस सरकार नजरअंदाज कर रही है।
बाढ़ प्रभावित लोग उमर सरकार द्वारा निभाई गई भूमिका से बहुत निराश हुए हैं। यह उमर अब्दुल्ला अच्छती तरह से जानते हैं। इसी लिए भी बेतुके बयान से लोगों को भटकाने की कोशिश करते हैं। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है व प्रदेश की इस लाइफ लाइन पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संभालना मुख्यमंत्री के बस की बात नही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को चाहिए कि वह अपने क्षेत्राधिकार की जिम्मेदारियां पर खरा उतरते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने व बाढ़ के नुकसान कम करने के लिए दीर्घकालिक उपायों पर काम करे। ऐसा न कर लोगों को भड़काने वाले बयान देना स्पष्ट संकेत है कि उमर अब्दुल्ला अपने जिम्मेदारियों को नही निभा पा रहे हैं।
यह कारण है कि गैर जरूरी मुद्दों को तूल दे रहे हैं। बाढ़, भूस्खलन से सड़कों के बुनियादी ढांचे को बहुत नुकसान हुआ है। इस समय बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो रही है। रेलगाड़ी से भी कश्मीर के सेब देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचानें की दिशा में कदम उठाए गए हैं।
ऐसे हालात में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के लोगों की मुश्किलों को दूर करने की जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वाह करना चाहिए। केंद्र सरकार जम्मू के साथ कश्मीर के लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।