Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में भारी बारिश का कहर गांव डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

    जम्मू के निक्की तवी नदी में भारी बारिश के कारण तोप और बड़योल में कटाव हुआ जिससे कई गांव जलमग्न हो गए। तोप और सुम गांवों में घरों में पानी घुस गया है जिससे लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। सोहांजना में लंगर स्थल में पानी घुसने से सामग्री बर्बाद हो गई।

    By guldev raj Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:55 AM (IST)
    Hero Image
    तोप से कटा तवी का किनारा, गांवों में घुसा पानी (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। निक्की तवी क्षेत्र के तोप व बड़योल में नदी के किनारे कटने से पानी साथ लगते तोप, सुम, बड़याल गांवों के निचले क्षेत्रों में घुस गया। तोप में कई घर जलमग्न हैं।

    वहीं सुम भी चपेट में है। तोप गांव के निचले क्षेत्र के लोग सुरक्षित स्थलों की ओर चले गए हैं। बड़याल में गांव के निचले क्षेत्रों में भी पानी भर गया है। वहीं बताया जा रहा है कि यहां के हसों चक गांव भी पूरी तरह से बारिश के पानी की चपेट में हैं। यहां पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंची हुई हैं। संभवतः कुछ लोगों के यहां पर फंसे होने की खबरें भी आ रही हैं। वहीं, सोहांजना गांव में शास्त्री समाधि स्थल के पास लंगर स्थल में बारिश का पानी घुस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे लंगर में धरी सामग्री बर्बाद हो गई।  माल मवेशियों का भारी नुकसान गांव अलोरा में गुज्जर समुदाय की कुछ भैंसें व बकरियां नदी के पानी की भेंट चढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर नदी किनारे गुज्जर समुदाय के लोग रहते हैं। अधिकांश माल मवेशियों को सुरक्षित कर लिया गया। मगर कुछ को नहीं बचाया जा सका। वहीं दूसरे क्षेत्रों में भी माल मवेशियों के नुकसान के समाचार आ रहे हैं। ग्रामीण लोगों का कहना है कि कई लोगों के माल मवेशी नहीं मिल रहे हैं।