Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: रविवार को हरि पैलेस में फैशन का जलवा, मुंबई वालों के साथ रैंप वॉक करेंगे जम्मू के मॉडल

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 10:25 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में फैशन डिजाइनरों और मॉडलों की कमी नहीं होने पर भी उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए किसी सशक्त मंच की भारी कमी खलती है। इस कमी को पूरा करने और जम्मू कश्मीर के फैशन डिजाइनरों और मॉडलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अब ‘रनवे डायरीज’ संस्था सामने आई है।

    Hero Image
    मुंबई वालों के साथ रैंप वॉक करेंगे जम्मू के मॉडल। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu News: जम्मू कश्मीर में फैशन डिजाइनरों और मॉडलों की कमी नहीं होने पर भी उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए किसी सशक्त मंच की भारी कमी खलती है। इस कमी को पूरा करने और जम्मू कश्मीर के फैशन डिजाइनरों और मॉडलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अब ‘रनवे डायरीज’ संस्था सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संस्था की संस्थापक और निदेशक कुंवारानी रितु सिंह हैं। उनकी देखरेख में रविवार को हरि पैलेस में एक प्रदर्शनी और रैंप वॉक शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिकतर माडल और फैशन डिजाइनर जम्मू के होंगे। शो की शुरुआत वरुण बहल और ज्योतिका झालानी के कलेक्शन से होगी, जिसमें टल्ला ज्वैलर पार्टनर होंगे।

    मुंबई और दिल्ली के 34 सुपर मॉडल करेंगी रैंप वॉक

    थेग रैंड का समापन जेडब्ल्यू और किसना ज्वैलर्स द्वारा किया जाएगा। जिसमें इकबाल खान और ईशा शर्मा उनके शो स्टापर होंगे। शो की शुरुआत नितिका अग्रवाल की भरत नाट्यम की प्रस्तुति से होगी। वहीं, सोनाली डोगरा डोगरी और सूफी गीतों पर रैंप वॉक करेंगी। इसके अलावा मिस दिवा ग्लोब-2016 डिंपल पटेल और अपराजिता के साथ मुंबई और दिल्ली के 34 सुपर मॉडल रैंप वॉक करेंगे।

    एनआइएफडी के पाठ्यक्रम में बसोहली कला को किया गया शामिल 

    रनवे डायरीज की टीम की सदस्य वनिता ठाकुर एक उद्यमी, शिक्षाविद और जम्मू कश्मीर और लद्दाख की अग्रणी फैशन क्यूरेटर हैं। उन्होंने 25 साल पहले वर्ष 1997 में जम्मू में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (एनआइएफडी) की स्थापना की थी, जो आज बड़ा नाम है।

    वनिता ठाकुर भी स्वदेशी कला के विभिन्न रूपों को संरक्षित करने के लिए समर्पित हैं। एनआइएफडी के पाठ्यक्रम में बसोहली कला को भी शामिल किया गया है।