Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह की पत्नी की याचिका पर कोर्ट ने ईडी को दिया नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 09:35 AM (IST)

    मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह (Lal Singh money laundering case) की पत्नी कांता अंडोत्रा को ईडी द्वारा आरोपित बनाने के खिलाफ जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई तक आपत्ति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से ट्रस्ट द्वारा खरीदी और तोहफे में मिली भूमि का रिकार्ड जांच एजेंसी को कोर्ट में पेश करने के साथ उन पर लगाए गए मनी लांड्रिंग के आरोपों को खारिज करने की मांग की

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह। फाइल फोटो

    जेएनएफ, जम्मू। (Jammu News) मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंडोत्रा(Kanta Andotra) को ईडी द्वारा आरोपित बनाने के खिलाफ जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। सुनवाई के दौरान जस्टिस विनोद चटर्जी कौल ने ईडी को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई 16 नवंबर को अपनी आपत्ति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि ईडी ने हाल ही में कठुआ में छापेमार कर लाल सिंह और कांता अंडोत्रा से पूछताछ की थी। याचिका में कहा कि याचिकाकर्ता आरबी एजुकेशन ट्रस्ट की चेयरमैन हैं।सीबीआइ ने उन पर अज्ञात स्रोत की सूचना पर जिला कठुआ में पब्लिक, सरकारी और वन भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत किया मामला दर्ज

    सीबीआई ने प्राथमिक जांच में बाद भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था जिसका आरोप पत्र भी सीबीआई कोर्ट में दायर हो चुका है। यह आरोप लगाया कि भूमि के तय किए दाम से भी कम दाम पर ट्रस्ट को सरकारी भूमि नियमों को ताक पर रख कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: Jammu Metro Project: जल्द कर सकेंगे मेट्रो से वादियों का दीदार, LG सिन्हा का एलान; 100 ई-बसों को दिखाई हरी झंडी

    याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से आरोपों को खारिज करने की उठाई मांग 

    याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से ट्रस्ट द्वारा खरीदी और तोहफे में मिली भूमि का रिकार्ड जांच एजेंसी को कोर्ट में पेश करने के साथ उन पर लगाए गए मनी लांड्रिंग के आरोपों को खारिज करने की मांग की है।

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी के वकील को दिया नोटिस

    उनके अनुसार उन पर लगे आरोप ईडी की जांच के दायरे में नहीं आते हैं उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। सुनवाई के दौरान जस्टिस विनोद चटर्जी कौल ने ईडी के वकील को नोटिस जारी कर याचिका पर आपत्ति दर्ज करने का निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: अब आतंकियों की खैर नहीं, LG मनोज सिन्हा ने तैयार किया मेगा प्लान; सुरक्षा एजेंसियों के SOP में भी बदलाव