Jammu News: एसआइ भर्ती में धांधली पर भड़के अभ्यर्थी, ब्लैक लिस्ट एजेंसी से परीक्षा करवाने पर उठाए सवाल
जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती में घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने सांबा के मुख्य चौक में प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भर्ती परीक्षा की आंसर की लीक होने और ब्लैक लिस्ट कंपनी को परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी देने का विरोध भी किया।

संवाद सहयोगी, सांबा: जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआइ) भर्ती में हुए घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने सांबा के मुख्य चौक में सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन की अगुआई कर रहे रजत सलाथिया ने बताया कि जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) स्वयं भी एक भर्ती एजेंसी है।
इसके बावजूद उसने एपटेक नामक एजेंसी को सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा का काम दे दिया जो कि पहले से ही कई राज्यों में ब्लैक लिस्टेड है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक उस एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रोष जताते हुए कहा कि यदि ऐसा ही होता रहा तो देश के सभी युवा बेरोजगार हो जाएंगे।
इंटरनेट मीडिया पर उत्तर कुंजी वायरल
अभ्यर्थियों जेकेएसएसबी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी ओर से नोटिस जारी होता है कि परीक्षा की उत्तर कुंजी 30 दिसंबर को आएगी, लेकिन उसके अगले ही कुछ देर के बाद इंटरनेट मीडिया पर उत्तर कुंजी वायरल होने लगती है। इस पर भी जेकेएसएसबी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।
प्रदेश प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि जम्मू कश्मीर में युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन परिणाम नहीं निकलता। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में प्रदेश के युवा प्रताड़ना सहते रहेंगे और बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ जाएगा। उन्होंने परीक्षा लेने वाली एजेंसी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
उत्तर कुंजी के साथ छेड़छाड़ का आरोप
जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा की आंसर की (उत्तर कुंजी) लीक होने और ब्लैक लिस्ट कंपनी को परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी देने के विरोध में अभ्यर्थियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी मैदान के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन अभ्यर्थियों का कहना था कि जेकेएसएसबी की भर्ती परीक्षा की आंसर लीक होना परीक्षा में धांधली की ओर इशारा करता है। कुछ अभ्यर्थियों का आरोप था कि उनकी आंसर की के साथ छेड़छाड़ हुई और उन प्रश्नों के उत्तर भी चिह्नित किए गए हैं, जिनका उन्होंने उत्तर दिया ही नहीं था।
अभ्यर्थियों ने इस पूरे मामले की जांच सिंगल बेंच से करवाने की मांग की। उनका आरोप है कि परीक्षाओं में हुई धांधली में बोर्ड के कर्मी मिले हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।