Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में बजरंग दल ने उठाई नवरात्रों के दौरान मांस की दुकानें बंद करने की मांग, पालन न होने पर दी प्रदर्शन की धमकी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    राष्ट्रीय बजरंग दल ने जम्मू में नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की है। उन्होंने रामलीलाओं में मर्यादा बनाए रखने और राजीव कॉलोनी में सफाई अभियान चलाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त जम्मू को ज्ञापन सौंपा गया।

    Hero Image
    बजरंग दल ने नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद करने की मांग (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। राष्ट्रीय बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को राकेश बजरंगी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त , जम्मू से मुलाकात की और आगामी नवरात्रि पर्व के मद्देनजर महत्वपूर्ण धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

    ज्ञापन में कहा है कि नवरात्रि के दौरान जम्मू शहर में सभी मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग की गई, क्योंकि यह पर्व जम्मूवासियों के लिए अत्यंत श्रद्धा का विषय है। माता वैष्णो देवी की नगरी होने के कारण, हजारों श्रद्धालु 8 दिन का उपवास रखकर माता के दर्शन के लिए आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांस की दुकानों का खुला रहना धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। रामलीलाओं में मर्यादा बनाए रखने की मांग करते हुए यह कहा गया कि कई स्थानों पर रामलीलाओं के पात्रों को फिल्मी गानों पर नचाया जाता है। जिससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंचती है। प्रशासन से अनुरोध किया गया कि ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी और सख्त निर्देश जारी किए जाएं।

    राजीव कालोनी में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से वहां मंदिरों व घरों में भरा मलबा और गंदगी अब तक साफ नहीं की गई है। डीसी से अनुरोध किया गया कि वहां लेबर की संख्या बढ़ाकर शीघ्र सफाई अभियान चलाया जाए।

    जिससे क्षेत्रवासियों को नवरात्रि उत्सव हर्षोल्लास से मनाने में सुविधा हो। राकेश बजरंगी ने कहा कि अगर जल्द इसके ऊपर ध्यान नहीं दिया गया और हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम सड़कों के ऊपर उतरेंगे और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।इस प्रतिनिधिमंडल में कई प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। जिनमें कृष्ण सिंह मानस, पवन, सनी, दिव्यांशु कपाही और बलबीर सिंह शामिल थे।