Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: जम्मू शहर में ई-रिक्शा के 37 स्टैंड चिन्हित, आरटीए ने अधिसूचना जारी की

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 08:54 PM (IST)

    संजय नगर में मिनी बस स्टाप के समीप स्टैंड चिन्हित किया गया है। नई बस्ती में दो जगह ई-स्टैंड बनाए गए हैं। पहला स्टैंड सब्जी मंडी चौक नई बस्ती के समीप और दूसरा स्टैंड नई बस्ती मेन स्टाप के समीप निर्धारित किया गया है। रेलवे स्टेशन में साइकिल स्टैंड के समीप और रेलने स्टेशन-कनाल रोड के समीप ई-रिक्शा चालक अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

    Hero Image
    जम्मू शहर में ई-रिक्शा के 37 स्टैंड चिन्हित, आरटीए ने अधिसूचना जारी की

    जम्मू, विकास अबरोल। आटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों के बीच आए दिन स्टैंड को लेकर होने वाली खिच-खिच खत्म होने जा रही है। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) ने जम्मू जिला में ई-रिक्शा के लिए 37 स्टैंड चिन्हित किए हैं। इस संबंध में आरटीए ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीए ने जम्मू जिला को 27 जोन में बांटते हुए इन क्षेत्रों में दौड़ने वाले ई-रिक्शा चालकों के लिए 37 स्टैंड चिन्हित किए हैं। गांधीनगर जोन में दो जगह गोल मार्केट में स्वर्ण थियेटर के समीप और लास्ट मोड गांधीनगर में दो स्टैंड निर्धारित किए गए हैं। इन दोनों स्टैंड पर 12 ई-रिक्शा की खड़े करने की सुविधा होगी।

    संजय नगर में मिनी बस स्टाप के समीप स्टैंड चिन्हित किया गया है। नई बस्ती में दो जगह ई-स्टैंड बनाए गए हैं। पहला स्टैंड सब्जी मंडी चौक नई बस्ती के समीप और दूसरा स्टैंड नई बस्ती मेन स्टाप के समीप निर्धारित किया गया है। रेलवे स्टेशन में साइकिल स्टैंड के समीप और रेलने स्टेशन-कनाल रोड के समीप ई-रिक्शा चालक अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

    इन दोनों जगहों पर दो दर्जन ई-रिक्शा खड़े करने की सुविधा होगी। छन्नी हिम्मत में श्मशान घाट के समीप, नानक नगर में मिनी बस स्टैंड के करीब और सेक्टर नंबर-6 नानक नगर में दो ई-रिक्शा स्टैंड निर्धारित किए गए हैं। शहर के प्रीत नगर में छोटे पुल और एक अन्य जगह पर दो स्टैंड चिन्हित किए गए हैं।

    त्रिकुटा नगर में मिनी मार्केट और चौधरी टावर के समीप, कुंजवानी में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप, ग्रेटर कैलाश में पैसेंजर शैड और गवर्नमेंट ट्यूबवेल के समीप, बस स्टैंड में बीसी रोड के समीप, रघुनाथ बाजार में रघुनाथ मंदिर चौक के समीप, बेली चराना में बेलीचराना चौक, भगवती नगर में कनाल रोड के समीप, बाहु प्लाजा में पैसेंजर शैड के समीप ई-रिक्शा स्टैंड बनाए गए हैं।

    शहर के अति व्यस्त बिक्रम चौक में वेयरहाउस रोड, सतवारी में कनाल के समीप, रायपुर सतवारी और बन बरजाला, चट्ठा में चट्ठा चौक, सिंबल कैंप मेन चौक, बनतालाब में बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप, नरदानी चौक, बरनाई में इस्कान मंदिर के समीप, गोल गुजराल में ब्वायज हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप, गोल पुली में मलबरी नर्सरी के समीप, डिग्याना पुली में पुलिस पोस्ट के समीप, रानी तालाब में मस्जिद के समीप, शास्त्री नगर में श्मशान घाट के समीप और मीरां साहिब के मुख्य मार्ग पर मौजूद एक स्थान पर ई-रिक्शा के स्टैंड निर्धारित किए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner