Amarnath Yatra में सुरक्षा के साथ स्वच्छता पर भी अधिक जोर, गंदगी दिखने पर निगम करेगा सख्त कार्रवाई
जम्मू नगर निगम ने अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए तैनात सफाई कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि गंदगी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। निगम आयुक्त ने यात्रा को स्वच्छ बनाने के प्रयासों पर जोर दिया है। कर्मचारियों को लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई है। हेल्थ ऑफिसर ने आवास केंद्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू नगर निगम ने श्री अमरनाथ यात्रा में तैनात अपने सेनिटेशन स्टाफ को चेतावनी दी है कि अगर कहीं भी गंदगी दिखी अथवा अमरनाथ यात्रियों को उनके कारण परेशानी हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फील्ड स्टाफ को अनुपस्थित करार देने के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निगम आयुक्त डा. देवांश यादव ने श्री अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को फलीभूत करने के मद्देनजर तैनात कर्मचारियों पर सख्ती दिखाना शुरू की है। उनका कहना है कि यात्रा के दौरान जहां कहीं भी निगम को जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरी तनमयता के साथ निभाया जाएगा।
श्री अमरनाथ यात्रियों के ठहरने के स्थलों पर तैनात सफाई कर्मचारियों, सेनिटेरी इंस्पेक्टरों, सुपरवाइजरों, सेनिटरी आफिसर समेत आला अधिकारियों को भी चेताया गया है कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखनी चाहिए।
औचक दौरे जारी, चूक बर्दाश्त नहीं
हेल्थ आफिसर डा. विनोद शर्मा श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए सफाई व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए भगवती नगर, वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम, पंचायत भवन, रेलवे स्टेशन के पास जेडीए पार्किंग और शिव मंदिर सहित विभिन्न आवास केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान डा. शर्मा ने सभी सफाई कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को सख्त निर्देश जारी किए। जिसमें जोर दिया गया कि सफाई में कोई खामी या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी स्थानों पर उचित सफाई सुविधाएं, पीने के पानी की पर्याप्त आपूर्ति, कार्यात्मक स्ट्रीट लाइटिंग और शून्य कूड़ा हो। निरीक्षण के दौरान आईईसी स्वच्छता कार्यकारी अंकुश शर्मा, सफाई पर्यवेक्षक और ट्यूलिप इंटर्न भी मौजूद थे जिन्होंने समीक्षा प्रक्रिया का समर्थन किया।
यात्रियों को किया जा रहा जागरुक
श्री अमरनाथ यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है कि वे स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा को पूरा करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। कहीं भी गंदगी न फैलाएं। कचरे को लगाए गए कूड़ेदानों में भी फेंके। पालीथिन का इस्तेमाल न करें। किसी प्रकार की भी परेशानी आती है तो उनके अासपास तैनात कर्मचारियों को अवगत करवाएं।
यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है कि वे यात्रों के दौरान गर्म कपड़ों के साथ दस्ताने, टोपी, मफलर जरूर रखें। अपने बैग में छाता, रेनकोट और वॉटरप्रूफ जूते रखना तो बिल्कुल न भूलें क्योंकि यात्रा के दौरान मौसम खराब होना एक आम समस्या है। जिससे निपटने में ये चीजें आपकी मदद कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।