जम्मू के वार्ड 63 में मेयर ने तालाबों के संरक्षण का लिया जायजा
मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने शहर के वार्ड नंबर 63 में तालाबों के संरक्षण के लिए जारी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटते भू ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने शहर के वार्ड नंबर 63 में तालाबों के संरक्षण के लिए जारी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटते भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए इस कार्य को गंभीरता से लिया जाएगा।
शनिवार को मेयर सोशल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन व क्षेत्र के कॉरपोरेटर कुलदीप सिंह चिब व अधिकारियों के साथ वार्ड के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अप्पर ठठर, लोअर ठठर मुहल्ले का दौरा करते हुए यहां तालाबों के संरक्षण के जारी कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अश्विनी कुमार, एइइ दीप कुमार, जेइ राकेश कुमार आदि भी मौजूद थे। अधिकारियों ने मेयर को बताया कि दो तालाबों में से एक पर 16 और दूसरे पर 20 लाख रुपये की लागत से काम चल रहा है। इन तालाबों को अच्छे से साफ करते हुए इनके मलबे को ठिकाने लगाने, चारदीवारी बनाने समेत अन्य कार्यों को पूरा किया जाना है।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि जम्मू नगर निगम शहर में सभी तालाबों, जल स्रोतों के संरक्षण के लिए काम कर रहा है। स्थानीय लेागों की मदद से इन तालाबों के किनारों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इन तालाबों का संरक्षण कर लोगों को सुविधाएं देने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में इन तालाबों में पानी जमा होने से भूजल का स्तर पर भी सुधरेगा और ऐसे प्रयासों से भविष्य में पेयजल किल्लत से थोड़ी राहत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।