Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : शहर के हर वर्ग की आस, दैनिक जागरण बने जम्मू की आवाज

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 07:51 AM (IST)

    जम्मू में चैंबर आफ कामर्स के सौजन्य से दैनिक जागरण के साथ हुुए संवाद कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उद्यमियों व्यापारियों के अलावा सामाजिक संगठनोंं के सद ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर और जम्मू कश्मीर के ज्वलंत मसलों पर भी मंथन हुआ।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू शहर की प्रमुख हस्तियों ने आवाज बुलंद की है कि दैनिक जागरण जम्मू की आवाज बने और उनकी आवाज को नई दिल्ली तक उठाए ताकि जम्मू के साथ भेदभाव का अंत हो और जम्मू विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में चैंबर आफ कामर्स के सौजन्य से दैनिक जागरण के साथ हुुए संवाद कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उद्यमियों, व्यापारियों के अलावा सामाजिक संगठनोंं के सदस्य भी शामिल हुए। जम्मू के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता विशेष तौर पर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जम्मू से अनदेखी का मसला भी उठा और विकास योजनाओं की राह में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। साथ ही शहर और जम्मू कश्मीर के ज्वलंत मसलों पर भी मंथन हुआ।

    जम्मू चैंबर्स आफ कामर्स के कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सभी सदस्य इस बात से सहमत दिखे कि जम्मू को आगे बढ़ाए बिना जम्मू कश्मीर को देश से जोड़ने का सपना पूरा नहीं हो सकता। चर्चा की शुरुआत करते हुए चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विगत सरकारों ने जम्मू की अनदेखी की, लेकिन अब अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त होने के बाद भी जम्मू की आवाज दिल्ली तक नहीं पहुंच रही है। आज भी वही बुनियादी मसले कायम हैं।

    इस बीच जम्मू के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता ने जागरण की ओर से जनमुद्दों को हमेशा प्राथमिकता देने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अखबार हर समय जमीनी स्तर से जुड़े मुद्दे उठाता है। यही कारण है कि जागरण आज जम्मू का विश्वसनीय समाचार पत्र है। बैठक में उद्योगपति जगदीश लंगर ने जम्मू में औद्योगिक विकास की राह में पेश आ रही अड़चनों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि नीतियों के क्रियान्यवन की राह में निरंतर चुनौतियां आ रही हैं। अफसरशाही को और अधिक जवाबदेह बनाए जाने की आवश्यकता है। लोगोें से संवाद के लिए आवश्यक प्लेटफार्म बनाने की जरूरत है।

    इक्कजुट जम्मू के प्रधान एडवोकेट अंकुर शर्मा ने कहा कि जम्मू की भौगोलिक परिस्थितियों को बदलने की साजिश रची जा रही हैं। पूर्व की सरकारों में इन साजिशों को अंजाम दिया गया। अब आवश्यक है कि इन साजिशों को बेहतर ढंग से समझ कर समस्या का निदान खोजा जाए। इस अवसर पर दैनिक जागरण समूह के कार्यकारी संपादक विष्णु त्रिपाठी ने सभी को आश्वास्त किया कि जागरण जम्मू की आवाज को बुलंद करता रहा है।

    अब इन मसलों को और अधिक आक्रामक ढंग से उठाया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो दिल्ली में इस मसले को उठाएंगे। उन्होंने जागरण के जम्मू कश्मीर में स्थापना के उद्देश्यों को भी स्पष्ट किया कि हमारा मकसद देश को जम्मू कश्मीर से अधिक मजबूती से जोड़ना था और दैनिक जागरण इस प्रयास में निरंतर प्रयासरत है। जागरण की जम्मू यूनिट के प्रभारी राजेंद्र महालदार ने चैंबर के सदस्यों का इस आयोजन के लिए आभार जताया।

    इस मौके पर चैंबर के वरिष्ठ उप-प्रधान अनिल गुप्ता, उप-प्रधान राजीव गुप्ता, महासचिव गौरव गुप्ता, सचिव राजेश गुप्ता, पूर्व वरिष्ठ उप-प्रधान राजेश गुप्ता, पूर्व महासचिव मनीष महाजन के साथ वार्ड नंबर तीन के कारपोरेटर नरोत्तम शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। कारपोरेटर नरोत्तम शर्मा के लाउउस्पीकर पर बैन के प्रयासों की सराहना की गई।