Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद बाजारों में छाया सन्नाटा, देखें कैसा है जम्मू की मार्केट का हाल?

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:13 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद जम्मू के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अक्षय तृतीया पर होने वाली बिक्री में भारी गिरावट का अनुमान है। सोने की ऊंची कीमतों और हमले के चलते लोग खरीदारी से परहेज कर रहे हैं। सर्राफा बाजार और ऑटोमोबाइल सेक्टर को इस साल के पहले बड़े त्योहार से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अब सब बेकार होता दिख रहा है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बाजारों में छाया सन्नाटा

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हर देशवासी गम और गुस्से से भरा हुआ है। इसका असर स्थानीय कारोबार पर भी पड़ रहा है, क्योंकि दुख की इस घड़ी में लोग त्योहार मनाने के लिए सिर्फ बहुत जरूरी खरीदारी के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन बाद, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार है। हर बार इस त्योहार से हफ्ता पहले ही जम्मू के सर्राफा बाजार व ऑटोमोबाइल सेक्टर में उत्सव जैसा माहौल दिखाई देने लगता था।

    सर्राफा बाजार व ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए यह साल का पहला बड़ा त्योहार है, जिससे जनवरी से अप्रैल तक की मंदी का दौर खत्म होता है, लेकिन इस बार अक्षय तृतीया से दो दिन पूर्व तक ये दोनों बाजार वीरान पड़े हैं।

    सर्राफा बाजार में छाई वीरानी

    सर्राफा बाजार में वीरानी की एक बड़ी वजह सोने की कीमतें बहुत अधिक बढ़ना भी माना जा रहा है। अक्षय तृतीया को देखते हुए सर्राफा बाजार और ऑटोमोबाइल सेक्टर के विक्रेताओं ने महीना पहले ही स्टाक अपडेट कर लिया था, लेकिन अब पहलगाम में हमला होने और दूसरी तरफ सोने के भाव एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम (24 कैरेट) पहुंचने से यह बाजार ठंडा पड़ा हुआ है।

    अक्षय तृतीया पर जम्मू में करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, लेकिन इस बार दस प्रतिशत कारोबार होने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। सर्राफा बाजार व ऑटोमोबाइल सेक्टर भी मौजूदा हालात को भांपते हुए कुछ अतिरिक्त छूट दे रहा है, ताकि बुधवार के दिन खरीदारी को कुछ बल मिले। बहरहाल इसका कितना फायदा होता है, यह अक्षय तृतीया को ही पता चलेगा।