Ranji Trophy : समद के शतक और परवेज रसूल की गेंदबाजी से जम्मू-कश्मीर आठ विकेट से जीता
परवेज रसूल ने दो पारियों में दस विकेट लिए। चेन्नई के एसएसएन कालेज मैदान में खेले गए रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मैच में जम्मू-कश्मीर की यह बड़ी जीत है। पूर्व कप्तान और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ने पूरे मैच में अपने आप को साबित किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता : अब्दुल समद की ताबडतोड़ शतकीय पारी और परवेज रसूल की शानदार गेंदबाजी की मदद से जम्मू-कश्मीर ने पांडिचेरी की टीम को आठ विकेट से हराया। समद ने 68 गेंदों में शतक पूरा किया। परवेज रसूल ने दो पारियों में दस विकेट लिए। चेन्नई के एसएसएन कालेज मैदान में खेले गए रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मैच में जम्मू-कश्मीर की यह बड़ी जीत है। पूर्व कप्तान और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ने पूरे मैच में अपने आप को साबित किया। उन्होंने 85 रन देकर दस विकेट लिए।
आलराउंडर आबिद मुश्ताक और बल्लेबाज जतिन वधावन और शुभम सिंह पुंडीर की भूमिका काबिले तारीफ रही। टीम वर्क और निर्णय लेने के शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। रविवार को पांडिचेरी की टीम ने कल के स्कोर नौ विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 11 रन और जोड़ कर 124 पर ढेर हो गई। जम्मू कश्मीर को जीत के लिए मात्र 42 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
सागर वी त्रिवेदी ने सबसे अधिक 37 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जबकि पवन देशपांडे ने 21 रन बनाए। पहली पारी में शतक लगाने वाले पारस डोगरा ने कुल 16 रन का योगदान दिया। जम्मू-कश्मीर के लिए परवेज रसूल प्रमुख थे, जिन्होंने कहर बरपाया और अपने 19.5 ओवर में 29 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने अपने 12 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मध्यम तेज गेंदबाज औकिब नबी ने एक-एक विकेट लिया।
42 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 12.4 ओवर में 2 विकेट खोकर औपचारिकता पूरी की। इस प्रकार 8 विकेट से मैच जीत लिया। हालांकि बोनस अंक अर्जित करने से टीम चूक गई।अगर 10 विकेट से जीत दर्ज करते तो बोनस अंक अर्जित किए जा सकते थे।सलामी बल्लेबाज कमरान और जतिन ने सस्ते में अपने विकेट गंवाए। शुभम सिंह पुंडीर 34 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान इयान देव सिंह ने एक रन बनाने के लिए छक्का लगाकर जीत दिलाई।
अंक तालिका में शीर्ष पर जम्मू-कश्मीर टीम : पांडिचेरी के लिए सागर पी उदेशी ने 6.4 ओवर में 18 रन जोड़कर दोनों विकेट हासिल किए। जम्मू-कश्मीर ने इस जीत के साथ 6 अंक अर्जित किए और अंक तालिका में शीर्ष पर है। जेकेसीए के सदस्यों ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता, एडवोकेट सुनील सेठी और क्रिकेटर मिथुन मन्हास ने इस महत्वपूर्ण जीत के लिए टीम को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।