Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: जम्मू कश्मीर में गर्मी के टूटे सभी रिकॉर्ड, 42.5 डिग्री पहुंचा पारा; बिजली कटौती से हाल बेहाल

    Updated: Mon, 27 May 2024 12:49 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर (Weather Update) में नौतपा का असर दिखने लगा है। तापमान 42.5 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी के साथ-साथ लोगों को यहां बिजली कटौती की वजह से भी काफी समस्या हो रही है। दूसरी तरफ अभिभावक स्कूलों में जल्द से जल्द छुट्टियां देने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो इस माह के अंत तक बारिश होने के भी आसार हैं।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर में गर्मी के टूटे सभी रिकॉर्ड

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पिछले 11 दिन से लगातार पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। रविवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। इस दिन पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में दिनभर प्रचंड गर्मी पड़ती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो लोग घर से किसी काम से बाहर निकले, उनको लू के थपेड़ों ने जमकर झुलसाया। वहीं, संडे बाजार में भी आम दिनों की अपेक्षा रौनक कम रही। दोपहर तक संडे बाजार में कोई खास भीड़ नहीं थी। शाम को ही यहां लोग सामान खरीदने आए। रविवार को छुट्टी होने से वैसे भी लोग बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।

    भीषण गर्मी के साथ बिजली कटौती ने भी लोगों को खूब परेशान किया। गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और बच्चे रणबीर नहर में नहाने के लिए पहुंचे। दोपहर में गर्मी इतनी ज्यादा थी और बाहर लू चलने से जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी में जब बिजली चली जाती है तो घरों में रहना भी मुश्किल होता है।

    ये भी पढ़ें: 40 सालों से जल शक्ति विभाग नहीं बुझा पाया है इन गांवों की प्यास, खारा पानी पीने को मजबूर हैं लोग

    बिजली कटौती से बढ़ी पेयजल की समस्या

    ऐसे में जिनके घरों में इन्वर्टर नहीं हैं, वे हाथ के पंखे से खुद को राहत देने का काम करते हैं। बिजली कटौती से पेयजल की समस्या भी बढ़ती ही जा रही है। बेशक शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदल चुका है और दोपहर 12 बजे सभी स्कूलों में छुट्टी हो जाती है, लेकिन उसके बावजूद अभिभावक जल्द स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करने की मांग करने लगे हैं।

    महीने के अंत में बारिश के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार, इस माह के अंत तक कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम शुष्क बना रहेगा। ऐसे में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। इसके साथ ही जब तक झमाझम वर्षा नहीं होगी, तब तक बिजली कटौती से राहत नहीं मिलने वाली है।

    ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में तंदूर सी तप रही सड़के, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा