Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैलानी उठाएंगे अब बर्फबारी का मजा, घाटी में चार दिन तक होगा हिमपात; हल्की बारिश से सुहावना रहेगा मौसम

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 08:37 AM (IST)

    Jammu-Kashmir Weather Today जम्मू-कश्मीर में अब सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रदेश में अगले चार दिनों तक बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। हिमपात के साथ कश्मीर के निचले क्षेत्रों में वर्षा भी होगी। जम्मू संभाग में किश्तवाड़ और मुगल रोड के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फ गिर सकती है। प्रदेश में 14 से 18 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर में चार दिन तक बर्फबारी-वर्षा के आसार

    श्रीनगर, जागरण संवाददाता। Jammu-Kashmir Weather Today: धरती का स्वर्ग कहलाने वाले जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। अब सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले चार दिनों तक बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 से 18 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान आसमान में आंशिक से लेकर ज्यादातर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

    कश्मीर के निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना

    हिमपात के साथ कश्मीर के निचले क्षेत्रों में वर्षा भी होगी। जम्मू संभाग में किश्तवाड़ और मुगल रोड के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फ गिर सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28.0 से 31.0 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.0 से 19.0 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

    इस अवधि के दौरान 8 से 14 किमी प्रति घंटा की औसत गति से उत्तर पूर्व से उत्तर पूर्व दिशा की ओर हवा चलेगी। इस दौरान सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 75-90 प्रतिशत के बीच और शाम की सापेक्षिक आर्द्रता 50-70 प्रतिशत के बीच रह सकती है।

    पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम

    मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने बताया कि मौसम में यह परिर्वतन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ 14 अक्टूबर को फिर से सक्रिय हो रहा है। इसका प्रभाव लगातार पांच दिन रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: धरती के स्वर्ग में सैलानी उठाएंगे बर्फबारी का लुत्फ, हिमपात से बदलेगा मौसम का मिजाज

    घाटी के ऊंचे इलाकों में होगी बर्फबारी

    वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ द्वारा किसानों को एडवायजरी जारी करते हुए ये भी बताया गया है कि 14 से 18 अक्टूबर के बीच बड़े पैमाने पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।

    जिसका मुख्य प्रभाव 16 अक्टूबर को होगा साथ ही इन दिनों के दौरान तापमान में उल्लेखनीय कमी आएगी। इस स्थिति को देखते हुए किसानों को उक्त अवधि के दौरान खरीफ फसलों की कटाई,मड़ाई स्थगित करने की सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Politics: लोकसभा चुनाव में शिरकत को लेकर LG सिन्हा का इशारा, बोले; मैंने पहले कई चुनाव लड़े हैं, अब आगे…