जम्मू-कश्मीर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, निचले इलाकों में जलभराव से लोगों की बढ़ी मुश्किलें
जम्मू संभाग में वर्षा से निचले इलाकों में पानी भरने से परेशानी हुई। मौसम विभाग ने 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है जिससे क्लाउडबर्स्ट और फ्लैश फ्लड का खतरा है। लोगों को नदियों और कच्चे मकानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 22 अगस्त तक गर्म मौसम रहेगा लेकिन कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू संभाग में मंगलवार सुबह करीब एक घंटे तक हुई वर्षा से शहर के कई निचले क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पिछले 24 घंटों में जम्मू में 36.6 एमएम वर्षा दर्ज की गई। इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने 23 से 26 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है। पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में क्लाउडबर्स्ट व फ्लैश फ्लड का खतरा बना रहेगा। साथ ही भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
लोगों को नदियों, नालों, जलधाराओं और ढीली मिट्टी वाले ढांचे या कच्चे मकानों के पास जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। प्रशासन और संबंधित विभागों को भी अलर्ट रहने तथा लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 अगस्त तक प्रदेश में सामान्यतः गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश व गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 22 अगस्त की देर रात जम्मू, रियासी, ऊधमपुर, राजौरी, कठुआ और सांबा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
23 से 26 अगस्त तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू संभाग के जम्मू, रियासी, ऊधमपुर, सांबा, कठुआ और राजौरी और कश्मीर संभाग के अनंतनाग और कुलगाम में भारी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं पुंछ, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में मध्यम से तेज बारिश के दौर रह सकते हैं। 27 से 30 अगस्त तक प्रदेश में मौसम फिर से गर्म और उमस भरा रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक की संभावना है। बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
जम्मू का अधिकतम तापमान 31.6 और कटड़ा का तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऊधमपुर में 45.6 एमएम और कठुआ में 37.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.9 डिग्री कम है। गुलमर्ग में तापमान 14.7 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि पहलगाम में 202 डिग्री सेल्सियस रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।