Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: कुलगाम जिले के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई, तापमान में आई गिरावट

    By AgencyEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 05:05 AM (IST)

    कुलगाम जिले के कई हिस्सों में रविवार देर रात ओलावृष्टि हुई। बदलते मौसम के बीच ओलावृष्टि से कई बागों को नुक्सान की खबर है। अचानक बारिश और ओलावृष्टि के चलते एक तरफ जहां तापमान गिरवाट आ गई। वहीं दूसरी तरफ लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगा। इस दौरान तेज गरज के साथ बारिश और बिजली भी चमक रही थी।

    Hero Image
    कुलगाम जिले के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। (फाइल फोटो)

    एएनआई, जम्मू-कश्मीर। कुलगाम जिले के कई हिस्सों में रविवार देर रात ओलावृष्टि हुई। बदलते मौसम के बीच ओलावृष्टि देखने को मिली। अचानक बारिश और ओलावृष्टि के चलते एक तरफ जहां तापमान गिरावट आ गई। वहीं, दूसरी तरफ लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास भी होने लगा। तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश के बाद ओलावृष्टि ने सड़को पर आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान तेज गरज के साथ बारिश और बिजली भी चमक रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शनिवार को भी अचानक मौसम में आए बदलाव से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट और लोगों ठंड का अहसास होने लगा है। शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा शुरू हुई।