Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में खुला 'आम आदमी पार्टी' का खाता, डोडा में बीजेपी उम्मीदवार को दी करीब 4700 वोटों से शिकस्त

    जम्मू-कश्मीर में मतगणना के बीच आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। जम्मू संभाग में आम Jammu Kashmir Vidhansabah Chunav Result 2024 आदमी पार्टी मेहराज मलिक की जीत हुई है। दूसरे नंबर पर बीजेपी के गजय सिंह राणा हैं। 13-13 राउंड में महराज मेहराज मलिक को 22644 वोट हासिल हुए हैं। जबकि गजय सिंह राणा को 18063 वोट मिले हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 08 Oct 2024 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में खुला 'आम आदमी पार्टी' का खाता (Jammu Kashmir)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती हो रही है। इसी क्रम में रुझानों के अनुसार हरियाणा में बीजेपी 51 सीटों के आगे बढ़ रही हैं। वहीं बीजेपी 34 सीटों पर है।

    लेकिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी के खाते में एक भी सीट हासिल नहीं हुई। खास बात है कि आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में खाता खोल लिया है। जम्मू संभाग की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेहराज मलिक बीजेपी प्रत्याशी गजय सिंह राणा से आगे हैं। 13-13 राउंड में महराज मेहराज मलिक को 22644 वोट हासिल हुए हैं। जबकि गजय सिंह राणा को 18063 वोट मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेकां दूसरे नंबर पर रही गजय सिंह

    मेहराज मलिक जहां एक ओर पहले और दूसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के गजय सिंह राणा रहे तो वहीं, तीसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के खालिद नजीब रहे हैं। डीपीएपी के अब्दुल मजीद वानी चौथे नंबर पर रहे।

    • मेहराज मलिक: (AAP) 22944
    • गजय सिंह राणा (BJP): 18174
    • अब्दुल माजिद (DPAP): 12975

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहारवर्दी को 13,334 और डीपीएपी नेता अब्दुल माजिद वानी को 10,027 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार शेख रियाज अहमद 4,170 वोट पाकर पांचवें स्थान पर खिसक गए।

    मलिक ने इस साल की शुरुआत में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन असफल रहे। आप ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में से सात उम्मीदवार उतारे थे। दिल्ली और पंजाब में सत्ता में रहने वाली पार्टी को पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया था। गुजरात और गोवा में भी इसके विधायक हैं.

    AAP नेता ने दी थी प्रतिक्रिया

    दिल्ली में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि यह AAP के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली के बाद पंजाब, गोवा और गुजरात में भी हमारे विधायक जीते और फिर हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। अब, अगर जम्मू-कश्मीर की जनता आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को चुनेगी तो यह हमारे लिए ऐतिहासिक होगा