J&K News: दक्षिण-उत्तरी कश्मीर से आतंकियों के दो ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने हथियार किए बरामद
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक मददगार लियाकत अहमद को गिरफ्तार किया है। यही नहीं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में भी बुधवार को आतंकियों के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो हथगोले भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सेना सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों के साथ मिलकर बांदीपोरा के तुरकपोरा चौराहे पर एक नाका लगाया था।

कश्मीर, जागरण संवाददाता। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में बुधवार को आतंकियों के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो हथगोले भी बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों के साथ मिलकर बांदीपोरा के तुरकपोरा चौराहे पर एक नाका लगाया था।
नाका लगा के दबोचे आतंकियों के मददगार
इसी नाके पर सुरक्षाबलों ने वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध युवक को तलाशी के लिए रोका। उक्त युवक ने वहां से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन नाका पार्टी ने उसे मौका नहीं दिया और धर दबोचा।
लश्कर का है ओवर ग्राउंड वर्कर
उसकी पहचान लश्कर ए तैयबा के ओवरग्राउंड वर्कर जावेद अहमद मल्ला के रूप में हुई है। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से दो हथगोले भी मिले हैं। उसके खिलाफ सशस्त्र अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उससे पूछताछ जारी है।
अनंतनाग में भी पकड़ा गया आतंकियों का मददगार
वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक मददगार (ओवर ग्राउंड वर्कर) लियाकत अहमद को गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।