Jammu-Kashmir: आइपीएस अफसर बताकर युवक को धमकाने वाले दो कश्मीरी गिरफ्तार, मुठभेड़ में मार गिराने की दी थी धमकी
Jammu-Kashmir दोनों आरोपित खुद को एनआइए में इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात बता रहे थे। इस रौब से धमकाते हुए उन्होंने एक युवक को जम्मू शहर के गुम्मट इलाके में स्थित होटल में बुलाया और लैपटाप मांगा। नहीं देने पर आतंकी मामलों में फंसाकर जेल में डालने या फिर मुठभेड़ में मार गिराने धमकी दे रहे थे। पुलिस ने दोनों को होटल से ही गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू: खुद को आइपीएस अधिकारी बताकर धमकाने वाले दो कश्मीरी युवकों को पुलिस ने मंगलवार को जम्मू में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित खुद को एनआइए में इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात बता रहे थे। इस रौब से धमकाते हुए उन्होंने एक युवक को जम्मू शहर के गुम्मट इलाके में स्थित होटल में बुलाया और लैपटाप मांगा। नहीं देने पर आतंकी मामलों में फंसाकर जेल में डालने या फिर मुठभेड़ में मार गिराने धमकी दे रहे थे।
वर्दी का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों को होटल से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में केसर शाहनवाज मीर उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में डंगरपोरा और मोहम्मद अनवीर उर्फ आरिफ वानी बारामुला के सोपोर कर रहने वाला है। नवाबाद पुलिस थाने में दोनों के विरुद्ध धोखाधड़ी, फिरौती मांगने, फर्जी सरकारी कर्मचारी बनने और सरकारी कर्मियों की वर्दी का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- प्लेटिनम जुबली मनाने सेना की टीम ने की कश्मीर में सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई, 16870 फीट पर स्थित है माउंट हरमुख
नवाबाद पुलिस को दर्ज कराई थी शिकायत
जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि एक युवक ने नवाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ समय पहले वह इंटरनेट मीडिया पर एक युवक से संपर्क में आया था। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम केसर जिलानी बताया और कहा कि वह आइपीएस अधिकारी है व इन दिनों प्रोबेशन पर एनआइए में इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात है। केसर जिलानी ने उसे बताया कि वह जम्मू में किसी मामले के सिलसिले में आया है और वह उससे मिलने के लिए गुम्मट के एक होटल में आ जाए। इस पर युवक उससे मिलने के लिए होटल में पहुंच गया।
युवक ने शिकायत में बताया कि होटल के कमरे में केसर और उसका एक साथी पुलिस की वर्दी में बैठे थे। कमरे में पहुंचते उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और कहा कि उन्हें एक लैपटाप चाहिए। यदि लैपटाप नहीं दिया था वह उसे किसी आतंकी घटना में फंसाकर जेल में डाल देंगे या फिर मुठभेड़ में गोली मार देंगे।
एसएसपी ने बताया कि लैपटाप लेने के बहाने पीड़ित युवक होटल से बाहर निकाला और सीधे नवाबाद पुलिस थाने में पहुंचा। इसके बाद पुलिस की एक टीम होटल में गई और दोनों युवकों को पकड़कर थाने में ले आई। जांच के दौरान स्पष्ट हो गया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।