By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
Updated: Mon, 30 Oct 2023 06:45 AM (IST)
इस साल अगस्त तक 15.20 लाख पर्यटक जम्मू कश्मीर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार सरकार 75 नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही है जहां सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे उपलब्ध कराए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। खूबसूरत नजारों के बीच बर्फबारी का आनंद लेना है और पहाड़ियों के बीच गंडोला (केबल कार) की सवारी करनी है तो गुलमर्ग पहुंचे। उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले का यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सर्द मौसम में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पर्यटन से जुड़े अधिकारी मेहमानों के लिए यहां हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने में व्यस्त हैं। कई शीतकालीन खेलों की तैयारी भी है। इसके लिए सभी अवसर तलाशे जा रहे हैं। बता दें कि सर्दी के दिनों में कश्मीर पर्यटन के लिए सबसे उपयुक्त जगह है और इसमें भी गुलमर्ग की बात ही अलग है। पर्यटकों को यह स्थान सबसे अधिक लुभाता है।
जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग, गुलमर्ग विकास प्राधिकरण, जेकेटीडीसी, खेल विभाग, केबल कार निगम, पीडीडी, सड़क एवं भवन निर्माण, जल शक्ति सहित सभी संबंधित विभाग पर्यटन से जुड़े लोगों के साथ मिलकर शीतकालीन पर्यटन के चार महीनों की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
गुलमर्ग में स्थित एक होटल मालिक मुश्ताकुल हसन ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन को देखते हुए संबंधित अधिकारी जीजान से जुटे हैं। पिछले वर्ष सर्दी में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आए थे। होटलों में ठहरने की कोई जगह नहीं थी। इस साल और भी अधिक पर्यटक आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है। वर्ष के बाकी दिनों की अपेक्षा सर्दी में गुलमर्ग पर्यटकों की भीड़ से अधिक व्यस्त रहता है।
इस क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छी आजीविका कमाते हैं। गुलमर्ग में इस साल रिकार्ड संख्या में पर्यटक आने की उम्मीद है। पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्कीइंग रिसार्ट में पर्यटकों के लिए आवास और भोजन प्रदान करने के लिए पहले से ही होम स्टे सुविधा की व्यवस्था की थी।
कमियों को दूर करने का निर्देश
पर्यटन सचिव डा. सैयद आबिद रशीद ने हाल ही में सभी अधिकारियों से गुलमर्ग में शीतकालीन पर्यटन के दौरान पर्यटकों के लिए सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों को सर्दी की शुरुआत से पहले गुलमर्ग में बुनियादी सुविधाओं का आडिट करने और कमियों को दूर करने का भी निर्देश दिया।
रशीद ने अधिकारियों से गुलमर्ग में पर्यटन गतिविधियों के उचित संचालन के लिए होटल मालिकों, पोनी वालों, ट्रांसपोर्टरों और अन्य हितधारकों के साथ बैठकें करने को कहा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को मिलाकर एक साझा कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: विरोध को अनसुना कर गाजा को रौंद रहा इजरायल, PM नेतन्याहू बोले- हमारा लक्ष्य हमास को खत्म करना है
इस वर्ष दो करोड़ पर्यटक आने की उम्मीद
अधिकारियों ने बताया कि इस साल अगस्त तक 15.20 लाख पर्यटक जम्मू कश्मीर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल पर्यटकों की संख्या दो करोड़ से अधिक होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार सरकार 75 नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही है, जहां सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सफल जी-20 पर्यटन सम्मेलन के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।