Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'जम्मू-कश्मीर को जल्द दें राज्य का दर्जा', गुलाम नबी आजाद की केंद्र से अपील; बोले- आज भी उस दौर को याद करते हैं लोग

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:17 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य की मांग लोगों की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अपेक्षा है। आजाद ने आजाद युग को याद करते हुए प्रशासनिक स्थिरता और विकास पर जोर दिया। उन्होंने रियासी में शोक व्यक्त किया और कटड़ा में पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

    Hero Image
    हमारे दौर में तीन राज्यों को मिला था दर्जा: गुलाम नबी आजाद

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री व डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने महत्वपूर्ण बयान देते हुए केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने की अपील की है।

    उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग आज भी उस दौर को याद करते हैं जब प्रशासन पारदर्शी था और विकास को प्राथमिकता दी जाती थी। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हमारे कार्यकाल के दौरान हमने झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ जैसे तीन राज्यों को राज्य का दर्जा दिलवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य की मांग कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह लोगों की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अपेक्षा है।" उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग आज भी "आज़ाद युग" को याद करते हैं, जब प्रशासनिक कामकाज में स्थिरता और विकास की रफ्तार देखने को मिलती थी। "राज्य का दर्जा बहाल होना न सिर्फ संवैधानिक अधिकार है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की अस्मिता और आत्मसम्मान का भी प्रतीक है।

    गुलाम नबी आज़ाद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर के लोगों में लंबे समय से राज्य के दर्जे की बहाली को लेकर चिंता बनी हुई है। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के साथ जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्रशासित प्रदेश में परिवर्तित कर दिया था।

    जनभावनाओं से जुड़ा मुद्दा

    आज़ाद ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी लोगों की आवाज़ को लोकतांत्रिक तरीके से उठाती रहेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द राज्य बहाली का दर्ज़ा लोगों को सोंपे।

    अपने दौरे के दौरान गुलाम नबी आज़ाद सुबह सीधे रियासी रवाना हुए जहा पर उन्होंने डीपीएपी की नेता रिहाना अंजुम के पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और परिवार के साथ मुलाक़ात की। गुलाम नबी आज़ाद दोपहर करीब 12 बजे कटड़ा पहुंचे जहा आज़ाद ने पार्टी के विरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाक़ात पर चर्चा की।

    इस मौके पर पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा, पूर्व पार्षद उधमपुर अश्वनी खजुरिया, प्रीती खजुरिया, शाहरुख़ भट्टी के अलावा पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। गुलाम नबी आज़ाद दोपहर करीब 1:30 बजे जम्मू के लिए रवाना हो गए।