Jammu Kashmir News: पंचायत सचिव पद के लिए होने वाली परीक्षा के Admit Card कल होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली पंचायत सचिव पद की परीक्षा के लिए उम्मीदवार 4 दिसंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि ग्रामीण विकास व पंचायत राज विभाग में पंचायत सचिव पद के लिए आने वाली 10 दिसंबर को परीक्षा होनी है। इसको लेकर बोर्ड की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Panchayat Secretary Admit Card: जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (J&K Service Selection Board) की तरफ से 10 दिसंबर को आयोजित होने जा रही पंचायत सचिव पद की परीक्षा के लिए उम्मीदवार 4 दिसंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग में पंचायत सचिव पद के लिए परीक्षा 10 दिसंबर को होनी है।
इस दिन तक कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड
बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत उम्मीदवार 4 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी ईमेल और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
अगर किसी उम्मीदवार को इस संबंध में परेशानी पेश आती है तो वह बोर्ड के जम्मू या श्रीनगर कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उम्मीदवारों को यह भी बताया गया है की प्रति गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए पहले ही पाठ्यक्रम को जारी कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।