जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया जहाँ से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए। पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से सुरनकोट के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। वहीं किश्तवाड़ जिले के चत्रू जंगल में आतंकियों के खिलाफ अभियान चौथे दिन भी जारी रहा जहाँ सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
पीटीआई, मेंढर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस और सेना ने मिलकर सुरनकोट के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आतंकियों के छिपने की जगह मिली।
इस ठिकाने से तीन हथगोले, AK राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की छह गोलियां, एक तार काटने वाला औजार, एक चाकू, एक डेटा केबल कनेक्टर, पांच पेंसिल सेल, एक लोहे की रॉड और एक पेंट बॉक्स बरामद किया गया। इस अभियान में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
वहीं, किश्तवाड़ जिले के चत्रू जंगल में आतंकियों के खिलाफ अभियान चौथे दिन भी जारी है। बुधवार शाम को शुरू हुए इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ और कई घंटों तक गोलीबारी चली। अंधेरा, घना जंगल और मुश्किल इलाका होने के कारण आतंकी भाग निकले। उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन अब भी चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।