NIA कोर्ट से जारी वारंट लेकर हिजबुल आतंकी के घर पहुंची पुलिस, सबूत जुटाने के लिए लोगों से भी मांगी मदद
किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के घर की तलाशी ली।किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि जम्मू में NIA अदालत से एक तलाशी वारंट प्राप्त किया गया था जिसके चलते ये तलाशी ली गई है।

जम्मू, पीटीआई : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के घर की तलाशी ली।
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि जम्मू में NIA अदालत से एक तलाशी वारंट प्राप्त किया गया था, जिसके चलते ये तलाशी ली गई है।
हिजबुल आतंकवादी के घर ली गई तलाशी
बता दें कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पिछले साल दर्ज एक मामले के सिलसिले में दाछान के टांडर गांव में हिजबुल आतंकवादी मुदस्सिर अहमद के घर की तलाशी ली गई थी।
पेश किए जाएंगे संलिप्तता के सबूत
इलाके के एसएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त किए गए सबूतों की जांच की जाएगी, जिससे आरोपित अवैध गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवाद को बढ़ावा देने में संलिप्तता बताई जा सके।
सहयोगियों पर चलाया जाएगा मुकदमा
यही नहीं अधिकारी ने यह भी कहा है कि जांच के दौरान शामिल पाए गए आतंकवादियों के सभी सहयोगियों पर मुकदमा चलाया जाएगा।
मुखबिर को दिए जाएंगे ईनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने लोगों से अपील की है कि वह जब भी कुछ राष्ट्र-विरोधी व आतंकी गतिविधियों को देखें तो पुलिस को जरूर बताएं। उन्होंने यह आश्वासन देते हुए कि मुखबिर को उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।