Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: ATM में बुजुर्ग को लुटेरों ने मारी गोली, माथे पर बंदूक तानकर कहा था- 'पैसे निकालकर दो'

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 11:01 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बड़ी ब्राह्मणा में एटीएम से पैसे निकालने आए एक बुजुर्ग को लुटेरों ने गोली मार दी। बुजुर्ग बिशन दास जब एटीएम में पैसे निकालने गए, तो लुटेरों ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर पैसे लूटने की कोशिश की। भागने की कोशिश करने पर लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, बिश्नाह। बड़ी ब्राह्मणा में बेखौफ अपराधियों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे लुटेरों ने बड़ी ब्राह्मणा के व्यस्त बाजार में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक के एटीएम में पैसे निकालने आए एक बजुर्ग के माथे पर पिस्तौल तानकार लूटने का प्रयास किया। जब बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली बुजुर्ग की टांग पर लगी। इसके बाद आरोपित भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय बिशन दास पुत्र बेली राम निवासी बड़ी ब्राह्मणा बाजार में जेके बैंक के एटीएम पर पैसे निकलवाने पहुंचे।

    'एटीएम से पैसे निकालकर दो'

    जैसे ही उन्होंने आपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला बाहर से कुछ लोग अंदर घुस गाए। उन्होंने बुजुर्ग के माथे पर पिस्तौल तानते हुए कहा कि हमें अपने एटीएम से पैसे निकालकर दो। इसपर बिशन दास घबरा गए और लुटेरों से बचने के लिए एटीएम से बाहर भागते हुए लोगों को मदद के लिए पुकारा।

    इसी बीच, लुटेरों ने बुजुर्ग पर गोली चला दी, उनकी टांग पर लगी। लुटेरे बुजुर्ग को वहीं तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज और घायल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बड़ी ब्राह्मणा पुलिस को सूचित किया।

    पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने घायल को पहले बड़ी ब्राह्मण के श्रीओम अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया।

    देर रात तक नहीं मिला आरोपियों का कोई सुराग

    घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ बड़ी ब्राह्मणा प्रदीप सिंह सेन व थाना प्रभारी राजेश्वर सिंह सलाथिया भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस ने काफी देर तक गोलीकांड का खाली कारतूस तलाशने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक नहीं मिला।

    पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो घटनास्थल के आसपास में चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही हैं, ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके।

    इस संदर्भ में एसडीपीओ प्रदीप ने कहा कि एक बुजुर्ग से पैसे लूटने में असफल होने पर लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी। आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी बड़ी ब्राह्मणा, ग्रेटर कैलाश सहित आसपास के क्षेत्रों में अपराधी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।