Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Police Transfer: जम्मू-कश्मीर में चली तबादला एक्सप्रेस, 17 IPS सहित 113 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 10:32 AM (IST)

    Jammu Kashmir Police Transfer जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 17 आईपीएस और 96 जेकेपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सारा रिजवी को उधमपुर-रियासी रेंज का डीआईजी और नरेश सिंह को किश्तवाड़ का एसपी बनाया गया है। फारूक केसर को एसपी ट्रैफिक जम्मू की जिम्मेदारी दी गई है। क्रमानुसार जानते हैं कि किस अधिकारी को अब कहां तैनाती दी गई है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Police Transfer: जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रदेश प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। 17 आइपीएस और 96 जेकेपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

    इस संबंध में जारी आदेश के तहत आइजीपी उत्तम चंद को आइजीपी पुलिस ऑपरेशन एंड सर्विसेज, सारा रिजवी को उधमपुर रियासी रेंज का डीआइजी, शेख जुनैद मोहम्मद को डीआइजी आइआर कश्मीर, उमेश कुमार को डीआइजी ट्रेनिंग पुलिस मुख्यालय, मोहम्मद रईस भट्ट को डीआइजी सीआइडी कश्मीर, जतिंदर सिंह जौहर को पुलिस टेलीकम्युनिकेशन का डायरेक्टर बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर संजीव कुमार यादव को आइजीपी टेक्निकल सर्विसेज के आइजीपी का सेक्शन ऑफिसर , इजाज अहमद बट को एसपी ट्रैफिक श्रीनगर सिटी, रंजीत सिंह संब्याल को प्रिंसिपल पुलिस टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट विजयपुर, अमृतपाल सिंह को एसपी अनंतनाग, जीवी सुंदीप को एसपी श्रीनगर, संजीव कुमार को जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस की पहली बटालियन का कमांडेंट, तनुश्री को एसआइए हेडक्वाटर, बिसमा काजी को दूसरी महिला बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है।

    हरीश कुमार को एआइजी वेलफेयर पुलिस मुख्यालय, दिव्या डी को एसपी एसआइए कश्मीर राघव एस को एसपी गांदरबल लगाया गया है।

    JKPS में इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

    वहीं, बदले गए 96 जेकेपीएस के अधिकारियों में सुहेल मुनव्वर मीर को कमिश्नर सिविल मिलिट्री लाइसेंस, रमेश कुमार अंगराल को होमगार्ड कश्मीर का डायरेक्टर, मोहम्मद अशरफ को होमगार्ड जम्मू का डायरेक्टर।

    ताहिर सज्जाद भट्ट को एसआइए में एडिशनल डायरेक्टर, इम्तियाज हुसैन मीर को सिविल डिफेंस एंड एसडीआरएफ का डायरेक्टर, मोहम्मद आरिफ रिशु को एसटीसी तलवाड़ा का प्रिंसिपल, अब्दुल वाहिद शाह को एसपी इकोनामिक आफेंस विंग श्रीनगर, शमशेर हुसैन को आइजीपी जम्मू जोन का सेक्शन ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई।

    वहीं अशोक कुमार शर्मा को आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन का कमांडेंट, अतुल शर्मा को आइआर 19 बटालियन का कमांडेंट, रोहित बसगोत्र को एसपी एसएसजी, रणधीर कुमार को एसपी सीआईडी काउंटर इंटेलीजेंस जम्मू, अमित गुप्ता को एसपी हेडक्वार्टर सीआईडी।

    जावेद इकबाल को आर्म्ड पुलिस की छठी बटालियन का कमांडेंट, अमरजीत सिंह को एडीजीपी सीआईडी का सेक्शन ऑफिसर, मोहम्मद यूसुफ को एसपी फिंगरप्रिंट ब्यूरो का एसपी, खलील अहमद को एसपी गांदरबल, लियाकत अली को होमगार्ड कमांडेंट जनरल का सेक्शन ऑफिसर , राकेश कुमार को आइजीपी सिक्योरिटी का सेक्शन ऑफिसर बनाया गया।

    संजय कुमार बने कठुआ रेंज के सेक्शन ऑफिसर

    मोहम्मद राशिद भट्ट को आइजीपी ट्रैफिक का सेक्शन ऑफिसर, जमील अहमद को प्रिंसिपल एसटीसी शेरी, राजेंद्र कुमार कटोच को आइआर 10वीं बटालियन का कमांडेंट, एसपी फैसल कुरैशी को क्राइम ब्रांच के आइजीपी का सेक्शन ऑफिसर , संजय कुमार को डीआइजी जम्मू सांबा कठुआ रेंज का सेक्शन ऑफिसर बनाया गया।

    परमजीत सिंह को 21वीं बटालियन का कमांडेंट, दुष्यंत शर्मा को आर्म्ड पुलिस की तीसरी बटालियन का कमांडेंट, मुजफ्फर अहमद शाह को एसपी स्पेशल क्राइम विंग कश्मीर, मास्टर पोपसी को एसपी एडमिनिस्ट्रेशन सीआईडी हैडक्वाटर, अजहर बशीर को एआइजी क्राइम एंड कंप्लेंट्स।

    राजा आदिल को एसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे जम्मू कश्मीर, आरिफ अमीन शाह को आर्म्ड पुलिस की दूसरी बटालियन का कमांडेंट, पीरजादा नवेद को एसपी स्पेशल ब्रांच, सीआइडी कश्मीर, शहजाद अहमद सलारिया को आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन का कमांडेंट, प्रदीप सिंह को एसपी सीआईडी हेडक्वाटर।

    फारूक केसर मलिक को एसपी ट्रैफिक जम्मू सिटी, नरेश सिंह को एसपी किश्तवाड, सुरजीत कुमार भगत को आइआर की 20वीं बटालियन का कमांडेंट।राजकुमार को आइआर आठवीं बटालियन का कमांडेंट, अरुण कुमार को एडिशनल सेक्रेटरी रोड सेफ्टी, मोहम्मद अनवर उल हक को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जम्मू कश्मीर, मोहम्मद इब्राहिम को एसपी ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी वर्कशाप, दीपक ढिंगरा को पीसीआर जम्मू का एडिशनल एसपी बनाया गया है।

    गौरव महाजन को एडिशनल एसपी रेलवे जम्मू की जिम्मेदारी 

    शकील रहमान को एडिशनल एसपी एसआइए जम्मू, तनवीर अहमद को एसपी स्पेशल आपरेशन ग्रुप श्रीनगर, रियाज इकबाल तांत्रे को इंडियन रिजर्व की 16वीं बटालियन का डिप्टी कमांडेंट, मुजीबुल रहमान को एडिशनल एसपी रामबन, प्रदीप सिंह को एडिशनल एसपी किश्तवाड।

    मुनीश कुमार को एडिशनल एसपी सिक्योरिटी विंग जम्मू, गौरव महाजन को एडिशनल एसपी रेलवे जम्मू, सचिन गुप्ता को पहली बॉर्डर बटालियन का डिप्टी कमांडेंट, विशाल मन्हास को पहली महिला बटालियन का डिप्टी कमांडेंट, रुहेल मिर्चे को एडिशनल एसपी बांडीपुर, रमणीश गुप्ता को डिप्टी कमांडेंट 7वीं बटालियन।

    मुदस्सर मजीद को एसपी सिक्योरिटी वीआइपी टेक्निकल, शिवेंद्र सिंह जमवाल को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल कठुआ का वाइस प्रिंसिपल, निखिल रसगोत्र को एडिशनल एसपी सीआइडी सीआइ जम्मू, अमित कुमार शर्मा को ज्वाइन डायरेक्टर स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स, सन्नी गुप्ता को डिप्टी कमांडेंट 18वीं बटालियन, दविंदर सिंह बंद्राल को आईआर पहली बटालियन का डिप्टी कमांडेंट लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर प्रशासन में बड़ा फेरबदल, मनोज सिन्हा ने 48 JKAS अधिकारी को किया ट्रांसफर; जानिए किसे कहां मिली तैनाती