Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर पुलिस का आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, वादी में जैश-ए-मोहम्मद का साथ दे रहे 11 सहयोगी गिरफ्तार

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 08:41 AM (IST)

    इसी तरह अनंतनाग पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के संगठन केएफएफ के छह सहयोगियों को गिरफ्तार करके बिजबेहड़ा इलाके में एक अन्य मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और उनके कब्जे से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।पकड़ा गया छठा किशोर है। उसकी पहचान गुप्त रखी गई है।

    Hero Image
    पकड़ा गया छठा किशोर है। उसकी पहचान गुप्त रखी गई है।

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : कश्मीर में आतंकवाद का मुकाबला कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आम लोगों के बीच रहकर आतंकवादियों का साथ दे रहे करीब 11 सहयोगियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया गया है कि गिरफ्तार किए गए 11 लोग जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम किया करते थे। इनमें एक किशोर भी है, जिसकी पहचान पुलिस ने गुप्त रखा है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार उन्होंने विश्वसनीय सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा और बिजबेहाड़ा इलाकों में पुलिस और विशेष बलों पर हमले करने की योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई नाके व चौकियां स्थापित की।इस बीच श्रीगुफवाड़ा क्रॉसिंग पर सखरास में ऐसे ही एक चेकप्वाइंट पर जांच के दौरान दो पहिया वाहन के सवारों के साथ एक बाइक सवार को रोका गया। उक्त व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस दल ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी तलाशी पर गोला-बारूद के साथ दो चीनी पिस्टल बरामद किए गए।

    प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपनी पहचान अब्बास अहमद खान पुत्र नजीर अहमद खान, अब्दुल रशीद गौगुजरी पुत्र जहूर गौगुजरी और पहलगाम निवासी हिदायतुल्ला पुत्र अब्दुल रजाक के रूप में हुई। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ काम करते हैं और पाक स्थित आकाओं के सीधे संपर्क में हैं। उनके कहने पर वे श्रीगुफवाड़ा इलाके में पुलिस पर हमला करने जा रहे थे।

    उनके आगे के खुलासे पर दो और सहयोगियों शाकिर अहमद गोगोजरी पुत्र फैयाज अहमद और मुशर्रफ अमीन शाह पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी कट्सू श्रीगुफवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

    इसी तरह, अनंतनाग पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के संगठन केएफएफ के छह सहयोगियों को गिरफ्तार करके बिजबेहड़ा इलाके में एक अन्य मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और उनके कब्जे से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

    इनकी पहचान फैयाज खान पुत्र गुलाम हसन खान निवासी लीवर पहलगाम, मुंतजिर रशीद पुत्र अब्दुल राशिद निवासी पहलगाम, मोहम्मद आरिफ खान पुत्र फारूक खान निवासी मंदार गुंड सखरा, आदिल तारे पुत्र गुलाम नवी निवासी हटीगाम, जाहिद अहमद नाजर पुत्र नजीर अहमद नाजर निवासी लीवर पहलगाम के रूप में हुई है। पकड़ा गया छठा किशोर है। उसकी पहचान गुप्त रखी गई है।