Jammu-Kashmir News: अब इस्लामिक त्योहार मनाने में पाकिस्तान की नहीं कश्मीर की चलेगी

कश्मीरियों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। इस्लामिक त्योहार मनाने में पाकिस्तान की नहीं कश्मीर की चलेगी। कश्मीरियों ने अब अपनी अलग रुयत-ए-हिलाल समिति बनाने का फैसला किया है। दरअसल पहले कश्मीर में ईद रमजान और त्योहार पाकिस्तान की रूयत-ए-हिलाल समिति के ऐलान के मुताबिक मनाए जाते रहे हैं।