Jammu Kashmir News: नवरात्र में मांग बढ़ने से किसानों को मालामाल कर रहे गेंदा फूल, इस हिसाब से हो रही कमाई
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में इन दिनों गेंदे के फूल की डिमांड काफी बढ़ गई है। नवरात्र में माता के मंदिरों में तरह-तरह के फूल चढ़ाए जाते हैं। जिससे फूलों की डिमांड काफी हद तक बढ़ जाती है। जम्मू जिले के कई गांवों में किसान गेंदे की खेती करते हैं। नवरात्र में इसके फूल की मांग बढ़ने से उनकी कमाई भी बढ़ी है जिससे वे काफी खुश हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir News: नवरात्र में माता के मंदिरों में तरह-तरह के फूल चढ़ाए जाते हैं। इससे इन दिनों फूलों की मांग काफी बढ़ जाती है। जम्मू जिले के कई गांवों में किसान गेंदे की खेती करते हैं। नवरात्र में इसके फूल की मांग बढ़ने से उनकी कमाई भी बढ़ी है, जिससे वे काफी खुश हैं।
ढाई सौ रुपए KG के हिसाब से मिल रहे फूल
नवरात्र के दिनों में मंदिरों और घरों में पूजा के लिए गेंदे के फूल की काफी मांग रहती है। मंदिरों के बाहर गेंदे की फूल की बिक्री करने वाले दिनभर मौजूद रहते हैं। थोक में गेंदा 120-150 रुपये किलोग्राम बिक रहा है। वहीं, बाजार में फुटकर में आम लोगों को एक किलो गेंदे के फूल के लिए 200-250 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
फूलों की एक छोटी माला 50 रुपये में बिक रही है। इस समय जम्मू में पैदा होने वाले छोटे गेंदे के फूल खत्म होने की ओर हैं, जबकि हाइब्रिड गेंदे के फूल अभी भी खेतों में बहुतायत में हैं। जम्मू के मिश्रीवाला, काहना चक, झिडी, चन्नू चक, विजयपुर, आरएसपुरा में हाइब्रीड गेंदे के फूल निकलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पंजाब में टक्कर और चंडीगढ़ सीट में गठबंधन, लोकसभा चुनाव के लिए आप-कांग्रेस का सियासी समीकरण
नवरात्र को ध्यान में रखकर की गई खेती
आरएसपुरा के कूल गांव के किसान परमवीर सिंह ने इस बार आठ कनाल में हाइब्रिड गेंदे की खेती की। इसमें फूल आने लगे हैं। वे प्रतिदिन 40 किलो गेंदे के फूल खेत से निकालकर बाजार में बेच रहे हैं। परमवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने नवरात्र को ध्यान में रखकर ही इसकी खेती की थी।
समय पर फूल आने से उनको लाभ हुआ है। वहीं, किसान बलदेव राज ने बताया कि गेंदा किसानों को अच्छा मुनाफा दिला सकता है, लेकिन इसके बाजार के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
थोक व्यापारी रवि कुमार ने बताया कि इस सीजन बाहरी राज्यों का फूल बेहद महंगा है। शुक्रवार को 120 रुपये में गेंदे का फूल थोक में बिका। जम्मू में अभी फूल कम हैं, लेकिन जिनके पास फूल तैयार हो गया है, वे अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।