Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर भारत में स्वच्छता में मुख्य योगदान देने वाला प्रदेश घोषित
जम्मू कश्मीर को भारत में स्वच्छता में मुख्य योगदान देने वाला प्रदेश घोषित किया गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रूरल वाश पार्टन ...और पढ़ें

जम्मू ,राज्य ब्यूरो, जम्मू कश्मीर को भारत में स्वच्छता में मुख्य योगदान देने वाला प्रदेश घोषित किया गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रूरल वाश पार्टनर फोरम की राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में एक पत्रिका का विमोचन किया,जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की कुल 75 प्रेरक ऐसी कहानियां हैं, जिसमें यह बताया गया कि स्वच्छता की दिशा में कहां किस तरह के प्रयास किए गए।
स्वच्छता इतिहास भारत में 'बदलाव की कहानियां' नाम की इस पत्रिका में जम्मू कश्मीर की सबसे अधिक कुल छह कहानियां प्रकाशित हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12.6 करोड़ नल कनेक्शन और 64 प्रतिशत गांवों में ओडीएफ प्लस (खुले में शौच मुक्त) का लक्ष्य हासिल किया गया है। पत्रिका में 75 कहानियों से स्वच्छता की दिशा में देश में आए बदलाव का सफर उजागर हो रहा है।
जम्मू कश्मीर ने नवाचार, विशेष अभियानों और प्रयासों से स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीणों में लागू किया। छह कहानियां जम्मू-कश्मीर से संबंधित हैं, इसमें स्वच्छता कारवां, पिंक टायलेट, गोबर्धन बायोग्लास प्लांट सुचेतगढ़ में स्थापित करना, ग्रे वाटर मैनेजमेंट के लिए सोकेज पिट, गिव पालीथिन गेट गोल्ड अभियान और सतत और जीरो लैंडफिल शामिल हैं। हर कहानी जम्मू कश्मीर में बदलाव लाने से संबंधित है। यह स्वच्छता कारवां का एक प्रयास था।
स्वच्छता कारवां के जरिये लोगों में जागरूकता लाई गई और व्यवहार में बदलाव लाया गया। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया है। लोगों के सहयोग से सरकार के प्रयास सफल हुए। दिल्ली में आयोजित कांफ्रेंस में जम्मू कश्मीर की तरफ से सैनिटेशन विभाग के डायरेक्टर चरणदीप सिंह ने भाग लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।