Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने 18 जगहों पर की छापेमारी

    Updated: Fri, 23 May 2025 11:03 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है। राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने पुंछ जिले में नार्को-आतंकवाद मामले में एक कॉम्प्लेक्स पर छापा मारा। यह रेड सैलान इलाके में की गई जहाँ ज़मीर शेख के घर की तलाशी ली गई। एसआईए आतंकवादी संगठनों और क्षेत्र में व्यक्तियों के बीच वित्तीय संबंधों की जाँच कर रही है। एजेंसी जब्त सामग्री का विश्लेषण कर रही है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ जंग जारी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश जांच एजेंसी (एसआइए) ने आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों के तंत्र व स्लीपर सेल के समूल नाश के अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को जम्मू संभाग के चार जिलों में 18 जगहों पर तलाशी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान किसी को गिरफ्तार या पूछताछ के लिए औपचारिक तौर पर हिरासत में तो नहीं लिया गया, लेकिन पांच लैपटाप, लगभग डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन और कुछ अन्य डिजिटल उपकरण व वित्तीय लेन-देन से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों के घरों की तलाशी ली गई है, उनमें एक अध्यापक, एक छात्रा के अलावा कुछ कारोबारी भी शामिल हैं। ये सभी फोन व अन्य माध्यमों से गुलाम जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलरों के साथ संपर्क में थे।

    टीम ने घरों और कार्यालयों की ली तलाशी

    ये जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों व उनके साथियों के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराने, उनके लिए सुरक्षित ठिकानों व हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने संबंधी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। एसआईए ने इन सभी के खिलाफ आवश्यक सुबूत जमा कर, चिह्नित किया और उसके बाद अदालत की अनुमति से इनके घरों, कार्यालयों की तलाशी ली गई है।

    उन्होंने बताया कि जिला पुंछ के सुरनकोट में 12, हवेली में तीन जगहों पर तलाशी ली गई है। जिला राजौरी में एक, जिला रामबन के सुंबड़ धर्मकुंड में एक और जिला ऊधमपुर में बसंतगढ़ इलाके में भी तलाशी ली गई है।

    एसआइए ने उन लोगों के नाम की पुष्टि नहीं की है, जिनके घरों में तलाशी ली गई है, लेकिन संबंधित सूत्रों ने बताया कि सुरनकोट के निवासी एवं शिक्षक जमीर अहमद शेख के निवास स्थान को खंगाला गया है।

    पुंछ में छात्रा के कमरे की ली गई तलाशी

    सूत्रों ने बताया कि जमीर अपने फोन के जरिए नियंत्रण रेखा पार पाकिस्तान में लगातार किसी के साथ संपर्क बनाए हुए था। पुंछ में एक किराए के मकान में रहने वाली एक छात्रा के कमरे की तलाशी ली गई है।

    वह मूल रूप से सुरनकोट की रहने वाली है और डिग्री कॉलेज पुंछ की छात्रा है। उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। राजौरी में डीसी कालौनी में एसआइए ने बशीर अहमद के मकान की तलाशी ली। उसके घर से भी एक लैपटाप व दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

    बशीर अहमद मूलत: थन्नामंडी का रहने वाला है। एसपी रामबन ने बताया कि सुंबड़ धर्मकुंड में एक संदिग्ध व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई है, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    उन्होंने बताया कि इसी इलाके में कुछ समय पूर्व पांच आतंकियों जो काफी देर से पाकिस्तान में हैं, उनकी अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। जिला ऊधमपुर के बसंतगढ़ में आतंकियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर के घर को खंगाला गया है और वहां से मोबाइल फोन व कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।