Train to Kashmir: उपराज्यपाल ने SPIC से किया कटड़ा से श्रीनगर तक का सफर
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कटड़ा से नौगाम तक रेलवे निरीक्षण कार में यात्रा की। उन्होंने रेल पुलों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जो क्षेत्र में रेल संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को रेलवे की स्वचालित स्व-चालित निरीक्षण कार (एसपीआईसी) में बैठकर कटड़ा से नौगाम, श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक का सफर किया। उनके साथ केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी थे।
शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया है। यात्रा के दौरान उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री ने रास्ते में रेल पुलों और सुरंगों का निरीक्षण करने के अलावा सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।