Jammu : अब बागवानी में मिलेगी 50 हजार रुपये की सब्सिडी, सरकार ने किसानों-बागवानों को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम
उच्च तकनीक के पौधे लगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है और जगह जगह कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। बागवानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई बाग लगाना चाहता है ताे वह बागवानी विभाग की सलाह लेकर काम आगे बढ़ाए।

जम्मू, जागरण संवाददाता : बागवानी किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको 20 कनाल भूमि पर बाग लगाने के लिए 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी जोकि पहले 18 हजार रुपये थी। बागों में उच्च तकनीक के पौधे लगाने के लिए सरकार किसानों, बागवानों को बढ़ावा दे रही है। वो इसलिए कि उच्च तकनीक के पौधे दो साल बाद ही फल देना शुरू कर जाते हैं और भरपूर फसल देते हैं। इन पेड़ों का कद भी छोटा रहता है और फैलाव भी ज्यादा नही रहता। यही कारण है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकते हैं।
उच्च तकनीक के पौधे लगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है और जगह जगह कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। बागवानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई बाग लगाना चाहता है ताे वह बागवानी विभाग की सलाह लेकर काम आगे बढ़ाए। योजना के तहत चलने से बड़ा लाभ यह है कि अच्छी सब्सिडी तो बैंक खाते में सीधे आएगी ही वहीं विभाग से पूरी तकनीकी सलाह भी मिलेगी। किसान अपनी मर्जी से कहीं से भी खरीद कर पौधे लगा सकता है।
बागबानी विभाग जम्मू के जिला स्तरीय सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट संदीप गुप्ता ने कहा कि अगर कोई बेरोजगार युवा बाग लगाना चाहता है तो वह अपने क्षेत्र के बागवानी अधिकारी से संपर्क करे और योजना अनुसार काम करे। इससे लोगों लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में जलवायु बागवानी के लिए बेहतर है।
यहां पर गुणवत्तापूर्ण फल तैयार हो सकते हैं। इसलिए किसानों, बागवानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए बागवानी करनी चाहिए। बेहतरीन गुणवत्ता वाले फल उत्पादित कर निर्यात का रास्ता खोला जा सकता है। बेरोजगार युवाओं से कहना चाहूंगा कि अगर उनके पास जमीन है तो वे वहां पर बागवानी लगा सकते हैं। तीन साल बाद उनको नियमित आमदनी आना शुरू हो ही जाएगी। सरकार किसानों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।