जम्मू में बाढ़ के बीच BSF का निशुल्क चिकित्सा शिविर, ग्रामीणों को मिली जीवन रक्षक सहायता
बीएसएफ की 165वीं बटालियन ने सुचेतगढ़ में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसका लक्ष्य बाढ़ प्रभावित सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ देना था। बीएसएफ और जीएमसी जम्मू के डॉक्टरों ने मरीजों की जाँच की और मुफ्त दवाएँ वितरित कीं। बीएसएफ के डीआईजी ने कहा कि वे नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित करेंगे। पूर्व सरपंच ने बीएसएफ का आभार व्यक्त किया।

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा। वर्षा और बाढ़ जैसे हालात के बीच सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से BSF की 165वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आकट्राय पोस्ट सुचेतगढ़ में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया।
इसमें बीएसएफ व जीएमसी जम्मू के डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने आंख, कान, नाक और अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच कर उपचार किया।
साथ ही जरूरतमंदों को निश्शुल्क दवाइयां भी वितरित कीं। शिविर का उद्घाटन बीएसएफ के डीआइजी ने किया।
उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के लोगों की जरूरतों को देखते हुए बीएसएफ समय-समय पर ऐसे मेडिकल शिविर आयोजित करता है।
आठ दिनों से लगातार वर्षा और बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए यह पहल की गई है।
आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी बीएसएफ इसी प्रकार ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता रहेगा।
सुचेतगढ़ पंचायत के पूर्व सरपंच सर्वण लाल भगत ने बीएसएफ का आभार जताते हुए कहा कि सीमांत गांवों के लोगों के लिए यह शिविर काफी मददगार साबित हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।