Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK Dengue Cases: जम्मू कश्मीर में अब तक पांच हजार लोगों को हो चुका डेंगू, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 10:45 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में डेंगू पीड़ितों (dengue Cases in Jammu Kashmir) की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है। मंगलवार को 83 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। अभी तक आए कुल मामलों में से 3204 मामले जम्मू जिले में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर में अब तक पांच हजार लोगों को हो चुका डेंगू। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। (Jammu Kashmir News) प्रदेश में डेंगू पीड़ितों (dengue victims) की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है। मंगलवार को 83 और लोगों में डेंगू की पुष्टि होने से अब कुल पीड़ितों की संख्या 4951 हो गई है। हालांकि, अभी जांच करवाने वालों की संख्या में कमी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को 546 लोग जांच करवाने के लिए आए। इनमें से नौ बच्चों और 50 महिलाओं सहित कुल 83 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। सबसे अधिक 45 मामले जम्मू जिले में आए जबकि 20 मामले कठुआ, 15 ऊधमपुर, एक रियासी, एक राजौरी और एक डोडा में आया।

     अकेले जम्मू में  डेंगू के कुल मामले  3204

    अभी तक आए कुल मामलों में से 3204 मामले जम्मू जिले में आए हैं जबकि 320 मामले सांबा, 418 कठुआ, 674 ऊधमपुर, 54 रियासी, 89 राजौरी, 27 पुंछ, 45 डोडा, 49 रामबन, सात किश्तवाड़, 23 कश्मीर, और 37 अन्य प्रदेशों से हैं।

    स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा-जागरूकता ही बचाव

    स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता से ही बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करना है। ताकि वो इसके संक्रमण से खुद को बचा पाए।

    यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir News: स्थापना दिवस पर जम्मू से कश्मीर तक उत्साह और उमंग, सांस्कृतिक रंगा में डूबा लालचौक

    यह भी पढ़ें: Srinagar: LG मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को दिखाई हरी झंडी