Jammu Kashmir: कुलगाम के डीएच पोरा वन रेंज में लगी आग, जंगल घने धुएं के गुबार में डूबा
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले के डी एच पोरा वन रेंज में रविवार सुबह आग लग गई। दृश्यों में स्थानीय लोगों को आग को फैलने से रोकने के लिए आग पर काबू पाते हुए दिखाया गया है। जंगल घने धुएं के गुबार में डूबा हुआ था।

जागरण संवाददाता, कुलगाम। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले के डी एच पोरा वन रेंज में रविवार सुबह आग लग गई। दृश्यों में स्थानीय लोगों को आग को फैलने से रोकने के लिए आग पर काबू पाते हुए दिखाया गया है। जंगल घने धुएं के गुबार में डूबा हुआ था। आग के प्रसार को कम करने के प्रयास में, स्थानीय लोगों को आंशिक रूप से जली हुई लकड़ियों और लकड़ियों को खुरचते हुए देखा गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी गर्म अंगारे उनसे दूर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: LAHDC elections 2023: पहले चार चरणों में 12 सीटों की काउंटिंग जारी, देर शाम तक सभी 26 सीटों का आएगा परिणाम
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में 45 खेल कोच और प्रशिक्षक की होगी नियुक्तियां, अधिसूचना जारी; देखें कब तक कर सकते हैं आवेदन
इस खबर में अपडेट जारी है.......
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।