जम्मू-कश्मीर में मतदान को लेकर दिख रहा खासा उत्साह, दाेपहर तक नगरोटा में 65.14%, बडगाम में 42.64% हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और बडगाम में विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। नगरोटा में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, वहीं बडगाम में शुरुआती दौर में मतदान प्रतिशत कम रहा। दोपहर तक नगरोटा में लगभग 65.14% और बडगाम में 42.64% मतदान हुआ। अधिकारियों को उम्मीद है कि बडगाम में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया है।

प्रशासन ने सभी मतदाताओं से बिना डर के मतदान करने की अपील की है।
डिजिटल डेस्क, जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नगरोटा व बडगाम विधानसभा सीटों पर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने वाला है। बडगाम में जहां सर्द मौसम में शुरूआती दौर में मतदान प्रतिशत कम देखने को मिला वहीं नगरोटा में वोट डालने वालों की मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली। सुबह सात बजे आरंभ हुई मतदान की प्रक्रिया के पहले दो घंटों में बडगाम में नौ प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नगरोटा विधानसभा क्षेत्र (एसी-77) में दोपहर तीन बजे तक लगभग 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ। यह संख्या मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी को दर्शाती है। जबकि बडगाम विधानसभा क्षेत्र (एसी-27) में लगभग 42.64 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों को उम्मीद है कि मतदान जारी रहने के साथ बडगाम में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि जिला बडगाम के कई इलाकों में ठंड के बावजूद मतदाता लगातार बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, जबकि सुरक्षा बलों ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित की।
आपको बता दें कि उपचुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतजिर, भाजपा के आगा सैयद मोहसिन आदि शामिल हैं। वहीं नगरोटा विधानसभा सीट पर भाजपा की दिव्यानी राणा समेत 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।