Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक 65.48 फीसदी वोटिंग
Jammu Kashmir Elections Phase 3 Live जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण में 40 सीटों पर 415 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आएंगे।
Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 3 LIVE जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए मतदान हो गया है। इससे पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हुआ था। जिन तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोट डाले गए, उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग की 16 सीटें शामिल थीं।
40 सीटों पर 66 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर में मतदान समाप्त हो चुका है। केंद्रशासित प्रदेश की 40 सीटों पर करीब 66 फीसदी मतदान हुआ है
शाम पांच बजे तक 65.48 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर में शाम पांच बजे तक 65.48 फीसदी मतदान हुआ है। बांदीपुरा में 63.33, बारामूला में 55.73 फीसदी, जम्मू में 66.79 प्रतिशत तो कठुआ में 70.53 फीसद मतदान हुआ है।
वहीं, कुपवाड़ा में 62.76 फीसदी, सांबा में 72.41 तो उधमपुर में 72.91 फीसदी मतदान हुआ है।
मतदाताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 को लेकर कुपवाड़ा में मतदान ड्यूटी पर जिला कलेक्टर आयुषी सूदन ने कहा कि मतदाताओं की बहुत जबरदस्त थी। हमारे पास कुल छह विधानसभा क्षेत्र थे जिनमें 622 मतदान केंद्र थे। दोपहर 3 बजे आई आखिरी रिपोर्ट में कहा गया कि हम पहले ही 50 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार कर चुके हैं और अभी भी बहुत सारे मतदाता कतारों में हैं। इसलिए लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है।
शाम पांच बजे तक 72.91 फीसदी मतदान
उधमपुर में शाम पांच बजे तक 72.91 फीसदी मतदान। यहां मतदाताओं में अच्छा-खासा उत्साह देखा जा रहा है
JK Election Phase 3 Live: सज्जाद गनी लोन ने कहा- अनुच्छेद 370 और 35ए बहाल हो
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि हम नंबर गेम में नहीं जाते हैं। हमें पिछली बार भी गठबंधन में समस्याओं का सामना करना पड़ा था इसलिए हम अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए के बहाली के पक्ष में हैं।
#WATCH | Handwara, J&K: People's Conference president Sajad Gani Lone says, "We do not go into the number game. But I think it will be good...We are equidistant from all parties, we faced issues in alliances last time as well. So, we are on our own. We want to contest alone."'… pic.twitter.com/3IYTWpqcCI
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Phase 3 Voting Live: दोपहर 3 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 56.01% मतदान दर्ज
जम्मू-कश्मीर में सुबह 3 बजे तक 56.01% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें से बांदीपुरा में 53.09%, बारामूला में 46.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43%, कुपवाड़ा में 52.98%, सांबा में 63.24% और उधमपुर में 64.43% मतदान हुआ।
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: दोपहर 3 बजे तक 64.43% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 64.43% मतदान दर्ज किया गया है।
Jammu Kashmir Assembly Elections Live: कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
उधमपुर वेस्ट में मतदान केंद्र पर वोटर के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: कठुआ में 106 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट
कठुआ के वार्ड नंबर 10 स्थित मतदान केंद्र नंबर 130 पर 106 वर्षीय वृद्ध बाजो राम का मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए पहुंचने पर स्वागत करते स्थानीय राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता।
JK Election Phase 3 Live: मतदान करने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते राजीव जसरोटिया
जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया अपनी पत्नी सहित और हीरानगर से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट विजय शर्मा के साथ हीरानगर में मतदान करने के बाद हाथ पर लगी स्याही दिखाते।
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: पहली बार वोट देने पाकिस्तानी शरणार्थियों में खुशी
पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग कर हुए जश्न मनाते हुए हैं।
#WATCH | RS Pura, J&K: West Pakistani refugees celebrate as they exercise their right to vote for the first time in the J&K assembly elections. pic.twitter.com/UfjnDaOyB2
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: 91 वर्षीय मतदाता ने किया मतदान
91 वर्षीय दिव्यांग मतदाता बाबू राम गुप्ता ने उधमपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय उधमपुर में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Jammu and Kashmir Phase 3 Elections Live Updates: दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 44.08% मतदान दर्ज
जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें से बांदीपुरा में 42.67%, बारामूला में 36.60%, जम्मू में 43.36%, कठुआ में 50.09%, कुपवाड़ा में 42.08%, सांबा में 49.73% और उधमपुर में 51.66% मतदान हुआ।
ट्रांसजेंडर महंत रजनी वाला ने किया मतदान
बसोहली के महानपुर के मतदान केंद्र नंबर 71 में मतदान करने के बाद ट्रांसजेंडर महंत रजनी वाला हाथ में लगे स्याही दिखाती।
JK Voting Phase 3 Voting LIVE: उत्तरी कश्मीर में वोट डालने के बाद उत्साहित बुजुर्ग मतदाता
तीसरे चरण के चुनाव में वोट डालने के बाद उत्साहित बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने अपने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए वोट किया।
JK Election Phase 3 Live: 'धारा 370 हमारा अधिकार है', इंजीनियर रशीद के बेटे ने दिया बड़ा बयान
बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर के बेटे अबरार ने कहा कि 10 साल बाद जो चुनाव हो रहा है, वह बहुत बड़ी बात है। हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिल रहा है और हमारी पार्टी ने पहले भी अपनी बात रखने की कोशिश की है। अबरार ने कहा कि यह बेबुनियाद आरोप है कि हम बीजेपी की बी टीम हैं। बीजेपी ने उन्हें (रशीद इंजीनियर) 5 साल तक जेल में रखा, प्रताड़ित किया, फिर बीजेपी की बी टीम कैसे हो सकते हैं? अबरार ने कहा कि हमारी पहचान जो हमसे छीन ली गई है, उसे वापस दिया जाना चाहिए, चाहे वह धारा 370 हो या 35ए, उसे बहाल किया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारा अधिकार है।
#WATCH | Kupwara, J&K: Son of Baramulla MP Rashid Engineer, Abrar says, "The election that is taking place after 10 years is a very big thing. We are getting this opportunity to elect our representative and our party has tried to put forth our views before the people...I think… pic.twitter.com/XQlSN9tU1A
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: सोपोर से नेकां कैंडिडेट इरशाद रसूल ने डाला वोट
सोपोर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में अपना वोट डाला।
#WATCH | Baramulla, J&K: National Conference candidate from Sopore, Irshad Rasool Kar casts his vote in the third and the last phase of Assembly elections today pic.twitter.com/DIbJ3iHvqQ
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: सुबह 11 बजे तक इन जिलों का मतदान प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें से बांदीपुरा में 28.04%, बारामूला में 23.20%, जम्मू में 27.15%, कठुआ में 31.78%, कुपवाड़ा में 27.34%, सांबा में 31.50% और उधमपुर में 33.84% मतदान हुआ।
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: सुबह 11 बजे तक 28.12% हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान दर्ज किया गया।
Jammu Kashmir Phase 3 Voting Live: वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते रमन भल्ला
गांधी नगर आरएस पुरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते हुए।
PDP कैंडिडेट जाविद इकबाल ने कही ये बात
पट्टन विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार जावीद इकबाल ने कहा कि यह मेरी जीत है क्योंकि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं। अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो मैं निर्वाचन क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा।
#WATCH | Pattan: PDP candidate from Pattan Assembly constituency, Javid Iqbal says, "This is my victory as people have come out to vote in large numbers...If I win the elections I will work to ensure the development of the constituency..." pic.twitter.com/qwTgDcSjHf
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu and Kashmir Phase 3 Elections Live Updates: आरएस पठानिया ने मां और पत्नी के साथ किया मतदान
उधमपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आरएस पठानिया मतदान केंद्र पर अपनी मां और पत्नी के साथ वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते हुए।
JK Election Phase 3 Live: बंटवारे के बाद जम्मू आए परिवार ने पहली बार डाला वोट
मिल्खी राम का परिवार 1947 में पाकिस्तान के जिला सियालकोट के गांव पटोली से जम्मू आ गया था। मगर इनको विधानसभा में वोट डालने का अधिकार किसी पार्टी ने नहीं दिया। 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद इन हिंदुओं को वोट डालने का अधिकार मिल गया। RS पुरा मतदान केंद्र पर मिल्खी राम ने पहली बार विधानसभा में वोट डालकर कहा धन्यवाद मोदी।
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 3 Voting: उत्तरी कश्मीर में हो रही बंपर वोटिंग
उत्तरी कश्मीर के त्रेहगाम, बुनपोरा और लोनहारी स्थित मतदान केंद्रों में मतदान के लिए आए मतदाता अपने मतदान को लेकर उत्साहित हैं। मतदान केंद्रों में उत्सव जैसा वातावरण है। जिला कुपवाड़ा का त्रेहगाम सोपोर और बारामुला कस्बे की तरह भी बीते 35 वर्ष के दौरान चुनाव बहिष्कार की राजनीति का एक प्रमुख केंद्र रहा है। कश्मीर में आतंकी हिंसा और अलगाववाद का जनक कहे जाने वाला आतंकी कमांडर मोहम्मद मकबूल बट भी त्रेहगाम का ही रहने वाला था।
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 3 Voting: 80 साल के बुजुर्ग वोटर अलफदीन ने किया मतदान
तीसरे चरण के चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं में भी गजब को उत्साह देखने को मिल रहा है। उधमपुर में मतदान केंद्र-61 पर 80 साल के बुजुर्ग अलफदीन ने वोट डाला।
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: नगरोटा से भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट
नगरोटा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेंदर सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Nagrota Assembly seat, Devender Singh Rana casts his vote at a polling booth in Jammu. pic.twitter.com/jy98rMxuQC
— ANI (@ANI) October 1, 2024
JK Election Phase 3 Live: सोपोर की एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कही ये बात
सोपोर में मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी दिव्या डी ने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है और अब तक सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं और हम पिछले चुनावों की तुलना में अधिक भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं।
#WATCH | Baramulla, Jammu and Kashmir: On security arrangements for polling in Sopore, Divya D, SSP Sopore says, "Voting has been going on since 7 am and everything is going smoothly so far. Our security arrangements are in place. Our officers are also present on the ground, so… pic.twitter.com/X92LiuylyE
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections 2024 Live Voting: 95 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान
95 वर्षीय सेवानिवृत्त एसडीएम बाल कृष्ण ने उधमपुर पश्चिम में अपना वोट डाला।
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान दर्ज किया गया।
बांडीपोर-11.64%
बारामूला-8.89%
जम्मू-11.46%
कठुआ-13.09%
कुपवाड़ा-11.27%
सांबा-13.31%
उधमपुर-14.23%
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: वोटिंग को लेकर महिलाओं में उत्साह
उधमपुर में मतदान करने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखातीं महिला मतदाता।
Jammu Kashmir Elections 2024 Live Voting: सत्ता मेरे लिए बहुत छोटी चीज है- इंजीनियर रशीद
अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा कि मैं बीजेपी से हाथ क्यों मिलाऊंगा? सत्ता मेरे लिए बहुत छोटी चीज है। मैं एक निर्दलीय विधायक था और मैं किसी भी पार्टी में शामिल होता अगर सत्ता मेरी प्राथमिकता होती तो मैं पीएम मोदी से हाथ मिला लेता। कश्मीर में कई लोग मारे गए हैं मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये हत्याएं रुकें। इंजीनियर रशीद ने कहा कि प्राथमिकता यह है कि नेतृत्व मिलने के बाद कैसे काम करेगा। अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) का लक्ष्य कश्मीर में स्थायी शांति लाना होगा।
#WATCH | Kupwara, J&K: Awami Ittehad Party (AIP) President Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid says, "Why will I join hands with the BJP? Power is a very small thing for me. I was an independent MLA and I would have joined any party. If power had been my priority I would… pic.twitter.com/CXzKxgY7vq
— ANI (@ANI) October 1, 2024
JK Election Phase 3 Live: इस्कॉन प्रमुख स्वामी नव योगेंद्र जी महाराज ने किया मतदान
इस्कॉन प्रमुख स्वामी नव योगेंद्र जी महाराज उधमपुर में मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए।
Jammu Kashmir Phase 3 Voting Live: बाहु के एक मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए अपना वोट डालने के लिए बाहु विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कई सालों के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में इतनी बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने के लिए निकल रहे हैं। यह लोकतंत्र का उत्सव है। सबसे पहले, आपको ये समझना होगा कि ऐसे चुनाव पिछले 30-35 साल में पहली बार हो रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से कोई हड़ताल का आह्वान नहीं था, न ही कोई बहिष्कार का आह्वान था, न ही पहले की तरह 8-10% मतदान हुआ मैंने ऐसा क्यों कहा कि सही मायने में जम्मू-कश्मीर का लोकतंत्र भारत की मुख्यधारा से जुड़ता दिख रहा है।
#WATCH | Jammu: Union Minister Jitendra Singh says, "I would say that for the first time after many years, such a large number of voters are coming out to vote in Jammu and Kashmir. This is a celebration of democracy... First of all, you have to understand that such elections are… pic.twitter.com/2u0cBHuuip
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: मतदान के लिए कतारों में खड़े मतदाता
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने के लिए कतारों में खड़े मतदाता।
Jammu Kashmir Elections 2024 Live Voting: वोटिंग को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह
कश्मीर के कुंजर तंगमर्ग में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालने के लिए खड़े लोग।
Voting in Jammu Kashmir LIVE Updates: मतदान के लिए पोलिंग बूथ के बाहर खड़े मतदाता
नायब तहसीलदार के कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए कतार में खड़े मतदाता।
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Voting Live: उधमपुर में वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग
विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान करने के लिए उधमपुर में एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े हैं। केंद्रशासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में योग्य मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Udhampur to vote in the 3rd & final phase of the Assembly elections today.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Eligible voters in 40 constituencies across 7 districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/1mZ3Gt5k46
Jammu Kashmir Elections 2024 3rd Phase Voting Live: वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह
वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हाउसिंग कॉलोनी निवासी सतपाल वर्मा और पुष्प वर्मा।
Jammu Kashmir Assembly Elections Live: भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने डाला वोट
जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के पुरखू सरकारी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Jammu North constituency Sham Lal Sharma casts his vote at a polling booth in Purkhoo Government School, Jammu. pic.twitter.com/6fxqScezcn
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu and Kashmir Phase 3 Election Live: वोट डालने से पहले युद्धवीर सेठी मंदिर में किए दर्शन
जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार युद्धवीर सेठी प्राचीन हनुमान मंदिर पुरानी मंडी में आशीर्वाद प्राप्त कर वोट डालने के लिए जाते हुए।
Jammu and Kashmir Phase 3 Election Live Update: उधमपुर में वोट डालने के बाद फर्स्ट टाइम वोटर मान्या
पहली बार की मतदाता मान्या ने उधमपुर में वोट डाला।
Jammu and Kashmir Phase 3 Election Live: पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के त्योहार को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें। मुझे विश्वास है कि इसके अलावा युवा साथी जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेंगी।
Prime Minister Narendra Modi tweets "Today is the third and last round of voting in the Jammu and Kashmir assembly elections. I request all voters to come forward and cast their votes to make the festival of democracy a success. I am confident that apart from the young friends… pic.twitter.com/n3XVeqYbBW
— ANI (@ANI) October 1, 2024
JK Election Phase 3 Live: डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने डाला वोट
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।
#WATCH | Jammu: Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad shows his inked finger after casting his vote at a polling station in Jammu for the Jammu and Kashmir Assembly Elections. pic.twitter.com/cvrFuLWVlD
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 3 Voting; वोट डालने के बाद स्याही दिखाती मतदाता
पिंक पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखातीं किरण।
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Live: सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है- गुलाम नबी आजाद
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं, हर कोई जानता है कि धारा 370 और अन्य सभी मुद्दे हैं। पिछले 10 वर्षों के मौजूदा मुद्दों को हल करना होगा और मुझे लगता है कि इसी के अनुसार मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है।
#WATCH | Jammu: Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad says, "Elections are happening after 10 years, everyone knows that Article 370 and all other issues are there...The current issues of the last 10 years have to be resolved and I think according to me, the… pic.twitter.com/z3TQxZ2CIg
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Voting Live: मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह
जम्मू कश्मीर में 10 वर्षों के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू है मगर मतदाता सुबह 6:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। उधमपुर एडीसी कार्यालय में बनाए गए पिंक पोलिंग स्टेशन के बाहर कतार में खड़े होकर वोट देने के लिए इंतजार करते मतदाता।
Jammu Kashmir elections 2024 Live Updates: पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी कतार
आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान करने के लिए लोग जम्मू में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं। केंद्रशासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
#WATCH | J&K: People queue up outside a polling station in Jammu to vote in the 3rd & final phase of the Assembly elections today.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Eligible voters in 40 constituencies across 7 districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/V7JUwFUuF7
Jammu Kashmir voting Live: गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से की मतदान की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो दूरदर्शी हो और यहां सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए मजबूत फैसले ले सके। आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाले लोगों को अपनी वोट की शक्ति का उपयोग करके एक ऐसी सरकार बनानी चाहिए जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से दूर रखता है और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक वोट डालें।
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Jammu and Kashmir needs a government that is visionary and can take strong decisions for security, peace and stability here. Today, the people voting here in the last phase should use their vote power to form a government that keeps Jammu… pic.twitter.com/Do8YgHFeyu
— ANI (@ANI) October 1, 2024
JK Voting LIVE: बाहु से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने की पूजा-अर्चना
बाहु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस सीट से कांग्रेस ने तरणजीत सिंह टोनी और पीडीपी ने वरिंदर सिंह को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Jammu: BJP candidate from Bahu assembly Constituency Vikram Randhawa offers prayers at the Bawe Wali Mata Mahakali Mandir ahead of the third phase of the assembly elections today.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Congress has fielded Taranjit Singh Tony and PDP has Varinder Singh from this seat pic.twitter.com/vWzjs9C5Qx
JK Election Phase 3 Voting LIVE: जम्मू-उत्तर के मतदान केंद्र संख्या 79 पर चल रही मॉक पोलिंग
जम्मू-उत्तर के मतदान केंद्र संख्या 79 पर मॉक पोलिंग चल रही है। इस सीट से जेकेएनसी ने अजय कुमार सधोत्रा, पीडीपी ने दर्शन कुमार मगोत्रा और बीजेपी ने शाम लाल शर्मा को मैदान में उतारा है।
#WATCH | J&K: Mock polling underway at polling booth no. 79 of the Jammu North constituency.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
JKNC has fielded Ajay Kumar Sadhotra, PDP has fielded Darshan Kumar Magotra and BJP has fielded Sham Lal Sharma from this seat pic.twitter.com/G2dbCynPW0
भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की
जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने बावे वाली माता महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस सीट से पीडीपी ने रजत गुप्ता और कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Jammu: BJP Candidate from Jammu West assembly seat Arvind Gupta offered prayers at the Bawe Wali Mata Mahakali Mandir.
— ANI (@ANI) September 30, 2024
PDP has fielded Rajat Gupta and Congress has fielded Manmohan Singh from this seat pic.twitter.com/jGHnkp6vqL
Jammu Kashmir Elections : उधमपुर में बनाए गए पिंक वोटिंग बूथ
अधिक महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उधमपुर में महिलाओं द्वारा संचालित पिंक वोटिंग बूथ बनाए गए।
#WATCH | J&K: Pink polling booths have been established in Udhampur operated by women to attract more women voters pic.twitter.com/1RYh9dEkut
— ANI (@ANI) September 30, 2024
पांच सीटों पर सीधी टक्क
बनी को छोड़ जिला की पांच सीटों पर सीधी टक्कर दिख रही है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों से कुल 35 उम्मीदवारों का भाग्य आज तय करेंगे 5 लाख मतदाता।
विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होना तय- बीजेपी
जम्मू-कश्मीर में भाजपा के अपनी सरकार बनाने में विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण मील का पत्थर साबित होगा। दावा किया कि भाजपा जम्मू संभाग की सभी 24 सीटें जीतने के साथ कश्मीर संभाग में भी जीत हासिल करेगी। इस चुनाव में जम्मू कश्मीर के हालात खराब करने की साजिश रचने वाले कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस व पीडीपी जैसे दलों का सूपड़ा भी साफ होना तय है।
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Live: तीसरे चरण में 415 उम्मीदवार मैदान में
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 415 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Jammu Kashmir Phase 3 voting Live: पहले के दो चरणों में 50 सीटों पर हो चुकी है वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में पहले के दो चरणों में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे।
JK Election Phase 3 Voting LIVE: तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।