Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का चुनाव खत्म, 24 सीटों पर 58.85 फीसदी हुआ मतदान
Jammu Kashmir elections Phase 1 voting जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है। मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आई। पहले चरण के लिए 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। मतदान के लिए वोटर्स में काफी उत्साह देखा गया। पहले चरण की 24 सीटों पर कुल 58.54 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। 24 सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा। वहीं तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। ऐसा कोई मामला नहीं जहां हमें पुनर्मतदान कराना पड़े।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शाम 5 बजे संपन्न हुआ।
#WATCH | Polling in first phase of Jammu & Kashmir Assembly elections concluded at 5 pm today; Earlier visuals from Wahi Bug in Pulwama pic.twitter.com/jaDSDwkRnh
— ANI (@ANI) September 18, 2024
किश्तवाड़ में 77.23 तो डोडा में 69.33 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान पुलवामा में हुआ है। यहां मतदान का कुल प्रतिशत 46.03 है।
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 58.85 फीसदी मतदान हुआ है
- अनंतनाग: 54.17%
- डोडा: 69.33%
- किश्तवाड़: 77.23%
- कुलगाम: 59.62%
- पुलवामा: 43.87%
- रामबन: 67.71%
- शोपियां: 53.64%
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद पुलवामा में एक बूथ पर ईवीएम को सील किया जाने लगा है। वहीं बिजबेहरा में भी इस्लामिया के एक हाई स्कूल में ईवीएम सील की जा रही हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहले चरण में शाम पांच बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई है, यहां देखें

जम्मू-कश्मीर में शाम पांच बजे तक 50.65 फीसदी मतदान हुआ है। अनंतनाग में 54.17 फीसदी मतदान हुआ है तो डोडा में 69.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। किश्तवाड़ में 77.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर रामबन, किश्तवाड़ और डोडा रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने कहा कि सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता निकले हैं। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य पुलिस के अलावा, हमारे पास सीएपीएफ की भी पर्याप्त तैनाती है। बाहरी इलाकों में सेना का दबदबा है।
अनंतनाग में दोपहर तीन बजे तक 46.67 फीसदी वोटिंग हुई है। डोडा में 61.90, किश्तवाड़ में 70.03 फीसदी तो कुलगाम में 50.57 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं पुलवामा में 36.90 फीसदी तो रामबन में 60.04 फीसद मतदान हुआ है। शोपियां में 46.84 फीसदी मतदान हुआ है
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर 03:00 बजे तक 50.65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह जम्मू-कश्मीर के लोग मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, उससे निश्चित रूप से यहां कमल खिलेगा। यह एक ऐतिहासिक क्षण है और लोग आज इतिहास रचने जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41% मतदान, किश्तवाड़ सबसे ज्यादा 56.86 फीसदी हुई वोटिंग।
राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार गुलाम मोहि उद्दीन मीर ने पुलवामा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Pulwama, J&K: JKNC candidate from Rajpora assembly constituency, Ghulam Mohi Uddin Mir cast his vote at a polling station in Pulwama pic.twitter.com/7cG8uUcYwM
— ANI (@ANI) September 18, 2024
किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Voting was halted briefly at a polling station in Bagwan Mohalla, Kishtwar following a protest here over the identification of voters. pic.twitter.com/0IFfuA1ZyM
— ANI (@ANI) September 18, 2024

विशेष मतदान केंद्र मुट्ठी मिक्सड स्कूल में वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे कश्मीरी हिंदू मतदाता।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन आरा ने अनंतनाग में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। गुलशन आरा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि जो भी सीएम बने, हालात सुधरने चाहिए।
VIDEO | Jammu and Kashmir: JKPDP president Mehbooba Mufti's mother Gulshan Ara casts her votes at a polling station in #Anantnag.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
"I would want... whoever becomes the CM... the situation should improve," says Gulshan Ara.#JammuKashmirAssemblyElections2024… pic.twitter.com/L7twPEtbwv
पद्दर-नागसेनी विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा कि मैं मतदाताओं को बधाई देना चाहता हूं, जिस तरह से लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, यह सब दर्शाता है कि लोगों का लोकतंत्र में बहुत विश्वास है और जिस तरह से लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है।
सुनील शर्मा ने कहा कि आपने देखा होगा कि जब भी यहां प्रतिशत कम होता था, तो कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी जीत जाती थी। क्योंकि उन्हें आतंकवादियों से संरक्षण मिला हुआ था। आज लोग खुले दिल से चुनाव में भाग ले रहे हैं और चुनाव सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन और समर्पण है।
कुल मतदान प्रतिशत: 26.72%
1. अनंतनाग - 16.90%
2. अनंतनाग (पश्चिम) - 21.26%
3. बनिहाल -30 %
4. भद्रवाह -30.38 %
5. डीएच पोरा -27.74 %
6. देवसर - 24.32%
7. डोडा - 31.96 %
8. डोडा (पश्चिम)-35.08 %
9. दूरू - 26.97%
10. इंदरवाल -40.36%
11. किश्तवाड़ -26.38%
12. कोकरनाग (ST)-29%
13. कुलगाम -26%
14. पैडर-नागसेनी-32.15%
15. पहलगाम -31.62%
16. पंपोर -19.60%
17. पुलवामा-23.09%
18. राजपोरा-21.17%
19. रामबन-32.85%
20. शांगस - अनंतनाग (पूर्व)-25.09%
21. शोपियां-27%
22. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा-27.60%
23. त्राल -17.50%
24. जैनापोरा -25 %
रामबन के मैत्रा में व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचा एक दिव्यांग मतदाता।
#WATCH | J&K: A specially-abled voter casts his vote for the first phase of #JammuKashmirElections in Maitra, Ramban. pic.twitter.com/gNFEOSzBN2
— ANI (@ANI) September 18, 2024

जम्मू के विशेष मतदान केंद्रों पर कश्मीरी हिंदुओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने के मामले फिर आ रहे हैं। उदय वाला सेंटर में सुबह से लेकर अब तक तकरीबन 40 मामले आ चुके लेकिन पोलिंग बूथ अधिकारियों ने भी पूरा सहयोग कर मामले निपटाए। एपिक नंबर के जरिए जांच पड़ताल कर सप्लीमेंट वोटर स्लिप जारी की जा रही। शारदा रैना जो सुबह ही वोट डालने आ गए थे, मगर मत सूची में नाम नहीं था। 1 घंटे की प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनको वोट डालने का अब मौका मिला है।
पुलवामा एसएसपी पी डी नित्या ने कहा कि पुलवामा जिले में मतदान जारी है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। 245 मतदान केंद्र हैं। हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है। उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Pulwama, J&K: Pulwama SSP, P D Nitya says, "Voting is underway in the Pulwama district and there are two assembly constituencies in the district. There are 245 polling stations...We are expecting a good voter turnout. Proper security arrangements have been made..." pic.twitter.com/kaVdDCBrP3
— ANI (@ANI) September 18, 2024
आईआईटी कॉलेज परिसर जम्मू में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच किया मतदान।
#WATCH | Jammu: Kashmiri migrant voters cast their votes under high security.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
(Visuals ITI College Campus) pic.twitter.com/nMMDUauXQi
कुलगाम जिले के कई गांवों में मतदान जारी है। मतदान के निर्धारित समय से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। जिनमें पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी शामिल थे। उनका कहना है कि बहिष्कार से कुछ हासिल नहीं हुआ।
वोट डालने के बाद डोडा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब सुहरवर्दी ने कहा ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। अच्छा रुझान है। हमें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जीतेगी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह 10 साल बाद आया है। हम यहां राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा चाहते हैं। हम इसके लिए लड़ेंगे और यह उस दिशा में पहला कदम है।
#WATCH | After casting his vote, Jammu & Kashmir National Conference candidate from Doda Assembly Constituency, Khalid Najib Suharwardy says, "Voting is going on smoothly. There is a good trend. We hope that the National Conference will win. I appeal to the people to come out and… pic.twitter.com/3CpeUhCref
— ANI (@ANI) September 18, 2024
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद महिला मतदाता स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाती हुई। किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने शगुन परिहार, नेकां ने सज्जाद अहमद किचलू और पीडीपी ने फिरदौस अहमद टाक को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Female voters show their inked fingers after casting votes for the 1st phase of Assembly elections at an all-women polling station in Kishtwar Assembly Constituency.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
BJP has fielded Shagun Parihar, JKNC has fielded Sajjad Ahmed Kichloo and PDP has… pic.twitter.com/mXHrj6ktrb

तालाब तिल्लो कृषि भवन में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार धीमी हो गई है । 10 बजे तक मात्र 40 कश्मीरी हिंदुओं ने यहां वोट डाले हैं। यहां पर 16 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और सभी खाली-खाली नजर आ रहे हैं।
भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि लोग बहुत उत्साहित हैं और सुबह 6 बजे से ही वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं। जम्मू-कश्मीर बदल गया है। लोग लोकतंत्र के जरिए अपनी आवाज़ बुलंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने अब आतंकवाद, अलगाववाद, बम, ग्रेनेड और गोलियों को नकार दिया है और बैलेट पेपर को चुना है और बैलेट पेपर के ज़रिए अपनी बात कहना चाहता है।
अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि 2019 के बाद लोगों को भारतीय लोकतंत्र पर गर्व है और आज लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए बाहर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी का नया जम्मू-कश्मीर का नारा अब सफल हो गया है।
#WATCH | Srinagar, J&K: BJP leader Altaf Thakur says, "People are very excited and have been standing in long queues to cast their votes since 6 am. Jammu and Kashmir has changed. People want to get their voices heard through democracy. Kashmir has now rejected terrorism,… pic.twitter.com/iy9CrWIF3h
— ANI (@ANI) September 18, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से चुनाव में भाग लेने की अपील की।
जम्मू-कश्मीर में सुबह 09:00 बजे तक लगभग 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें से अनंतनाग जिले में 10.26%, डोडा जिले में 12.90%, किश्तवाड़ जिले में 14.83%, कुलगाम जिले में 10.77%, पुलवामा जिले में 9.18%, रामबन जिले में 11.91% और शोपियां जिले में 11.44% मतदान हुआ।
नेकां के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों और सीपीएम के एक उम्मीदवार को वोट देंगे। मतदाता फैसला करेंगे। हमने जम्मू-कश्मीर के लिए अगले पांच साल का अपना एजेंडा लोगों के सामने रखा। देखते हैं क्या होता है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 10 साल बाद हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में कई चीजें बदल गईं। जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया। लद्दाख को हमसे अलग कर दिया गया। हमें यूटी (केंद्र शासित प्रदेश) का दर्जा दिया गया, हालांकि हमें नहीं पता कि इससे हमें क्या फायदा हुआ। हम 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के साथ जो हुआ उसे नहीं भूले हैं।
VIDEO | Jammu and Kashmir Election 2024: "We are hoping that people will vote for candidates of our alliance between National Conference and Congress and the one candidate of CPM. Voters will decide. We took our agenda of next five years for Jammu and Kashmir to the people. Let's… pic.twitter.com/0uKgWH6z4S
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 9:30 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग।
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
#WATCH | J&K: District Administration Kulgam has set up an election control room to monitor the election process in the district.#JammuKashmirAssemblyElections pic.twitter.com/Xsze6iY1RQ
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और तीन परिवारों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की हार होगी।
#WATCH | Delhi: On J&K Assembly elections, Congress leader Ashok Gehlot says, "The mood is in favour of Congress party...PM Modi visited J&K and levelled allegations against the three families...It looks like he has already accepted his defeat...BJP will be defeated in J&K..."… pic.twitter.com/xI2FoffkrO
— ANI (@ANI) September 18, 2024

धीमी रफ्तार से शुरू हुआ मतदान समय के साथ गति पकड़ने लगा है। रामबन जिला के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मताधिकार प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े लोग।
अनंतनाग के फर्स्ट टाइम वोटर मोहम्मद सुल्तान खान नाम के एक मतदाता ने कहा कि मैंने आज पहली बार वोट दिया है। कश्मीर में बेरोजगारी है, अर्थव्यवस्था खराब है, मैं युवाओं से वोट देने की अपील करता हूं। हम यहां एक अच्छी सरकार चाहते हैं।
#WATCH | Anantnag, J&K: After casting his vote, a voter named Mohammad Sultan Khan says, "I have voted for the first time today. There is unemployment, economy of Kashmir is down, I appeal to the youth to vote. We want a good government here..." pic.twitter.com/Nif05AKAtJ
— ANI (@ANI) September 18, 2024
किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने किया मतदान।
#WATCH | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Kishtwar, Shagun Parihar cast her vote. pic.twitter.com/1LUC90ryvC
— ANI (@ANI) September 18, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए एक्स पर लिखा कि आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो।
किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा ने कहा कि लोगों ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है और इसी वजह से भाजपा यहां अपनी सरकार बनाएगी। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे मुझे उनकी सेवा करने का मौका दें।
#WATCH | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Kishtwar, Shagun Parihar says, "The people have given me a lot of love and blessings and because of that the BJP will form its government here. I request the people to give me an opportunity to serve them..." pic.twitter.com/McWd5WiS5y
— ANI (@ANI) September 18, 2024
5 अगस्त 2019 के बाद दिल्ली ने जो फैसले लिए हैं और जिस तरह से वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बहुत अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, ये कतारें इसकी गवाही दे रही हैं। यह बयान पीडीपी नेता और प्रवक्ता मोहित भान ने दिया है।
उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को जब हम नतीजे देखेंगे, तो आप देखेंगे कि लोगों का फैसला 5 अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ है। जनता के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है वो उससे खुश नहीं हैं। उन पर फैसले थोपे जा रहे हैं। निर्णय लेने में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
मोहित भान ने कहा कि जनता में गुस्सा है और इसीलिए वे अपना वोट डालने के लिए बाहर आ रहे हैं और दिखा रहे हैं कि वो किसके साथ खड़ी है और किसके साथ नहीं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पुलवामा सीट से मोहम्मद खलील बंद को मैदान में उतारा है, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अब्दुल वहीद उर रहमान पारा को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Pulwama: PDP leader and spokesperson Mohit Bhan says, "The decisions which Delhi has taken post 5th Aug 2019 and the way they have been very inhumane to the people of J&K, these queues are the testimony to that...Once we see the results on 8th October, you will see that… pic.twitter.com/3w0RVyWAOk
— ANI (@ANI) September 18, 2024
कांग्रेस ने बनिहाल विधानसभा सीट से विकार रसूल वानी, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सज्जाद शाहीन को, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इम्तियाज अहमद शान को और बीजेपी ने मोहम्मद सलीम भट्ट को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Voting underway for the 1st phase of Assembly elections; visuals from a polling station in Banihal
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Congress has fielded Vikar Rasool Wani from the Banihal Assembly seat, National Conference has fielded Sajad Shaheen, Peoples Democratic Party (PDP) has… pic.twitter.com/seEmdTyxEG

दक्षिण कश्मीर के गडोल कोकरनाग में मतदान केंद्रों के बाहर मतदान करने वालों की कतार।
किश्तवाड़ से नेकां उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू ने कहा कि 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। लोग खुश हैं। लोगों की जो कतारें हम देख रहे हैं, ये महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन है।
#WATCH | Kishtwar, J&K: JKNC candidate from Kishtwar, Sajjad Ahmed Kichloo says, "After 10 years, the people of Jammu and Kashmir got the chance to choose their representative. The people are happy... The lines of people that we are seeing, it is the agitation against inflation… pic.twitter.com/NURwc5a3R1
— ANI (@ANI) September 18, 2024
वोट डालने के बाद बनिहाल विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट्ट ने कहा कि मैं खुश हूं और यहां चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विकास, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के लिए वोट करने के लिए मैं लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने की अपील करता हूं ताकि यहां विकास हो सके।
#WATCH | Banihal, Jammu and Kashmir: After casting his vote, BJP's candidate from Banihal Assembly seat, Mohd Saleem Bhat says, "I am happy. I congratulate Prime Minister Narendra Modi and the Election Commission for conducting the elections here. People here want change and want… pic.twitter.com/Kj5x1pBOlp
— ANI (@ANI) September 18, 2024
राजपोरा विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ भट ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें क्योंकि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे उम्मीदवार को चुनें। 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और वोट देने के लिए बाहर आ रहे हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: "I appeal to the people to come out and vote as it is our democratic right and choose a good candidate. Assembly elections are being held after 10 years and people are happy and are coming out to vote," says Mohd Altaf Bhat, an Independent candidate… pic.twitter.com/ohD4eF1fvi
— ANI (@ANI) September 18, 2024

रामबन विधानसभा क्षेत्र में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल रामबन में बने मतदान केंद्र पर वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
किश्तवाड़ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
VIDEO | Jammu and Kashmir Elections 2024: BJP candidate from #Kishtwar constituency Shagun Parihar offers prayers at her residence ahead of casting vote.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
Shagun Parihar's father Ajit Parihar and uncle Anil Parihar were shot dead by terrorists in November, 2018.… pic.twitter.com/YBt76mfXih
सीपीआईएम ने कुलगाम सीट से मुहम्मद यूसुफ तारिगामी को, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नजीर अहमद लावे को और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मोहम्मद अमीन डार को मैदान में उतारा है।
#WATCH | J&K: Voters queue up at a polling booth set up in Kulgam as they await their turn to cast their vote.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
CPIM has fielded Muhammad Yousuf Tarigami from the Kulgam seat, National Conference has fielded Nazir Ahmad Laway and Peoples Democratic Party (PDP) has fielded… pic.twitter.com/aB0DGkEZ3Q
किश्तवाड़ में वोट डालने के बाद एक वोटर ने कहा कि आज 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट डाला है। हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में वोट करें।
#WATCH | Kishtwar, J&K: After casting his vote, a voter says, "Today, elections are being held after 10 years. We want unemployment and inflation to end, keeping this in mind, we have voted. We want people to vote in large numbers."#JammuAndKashmirElections https://t.co/0DFOAgBXda pic.twitter.com/SppVjEsqWn
— ANI (@ANI) September 18, 2024
पहले चरण के लिए मतदान शरू हो गया है। डोडा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब को, बीजेपी ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने अब्दुल माजिद वानी को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Voting underway for the 1st phase of Assembly elections; visuals from a polling station in Doda
— ANI (@ANI) September 18, 2024
National Conference has fielded Khalid Najib from the Doda seat, BJP has fielded Gajay Singh Rana, Congress fielded Sheikh Riaz and Democratic Progressive… pic.twitter.com/ivFC9shU9A

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
Prime Minister Narendra Modi tweets "As the first phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections begins, I urge all those in constituencies going to the polls today to vote in large numbers and strengthen the festival of democracy. I particularly call upon young and first-time… pic.twitter.com/nXfY78F1dH
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 24 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। देखिए किश्तवाड़ में एक मतदान केंद्र का दृश्य।
#WATCH | Polling for 24 Assembly constituencies across Jammu & Kashmir (16 in Kashmir and 8 in Jammu), begins.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Visuals from a polling centre in Kishtwar pic.twitter.com/OTbDKM07hy
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर।
Polling for 24 Assembly constituencies across Jammu & Kashmir (16 in Kashmir and 8 in Jammu), begins.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
This marks the first Assembly elections in J&K since the abrogation of Article 370 in August 2019. pic.twitter.com/DKgttnJrVs
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के रानीपोरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।
#WATCH | J&K: Security heightened in Anantnag Assembly constituency in view of the Assembly polls; visuals from Ranipora
— ANI (@ANI) September 18, 2024
24 Assembly constituencies across the J&K (16 in Kashmir and 8 in Jammu) are going to polls in the first phase, scheduled for today. This marks the first… pic.twitter.com/h8Q2N8hVll
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मॉक पोलिंग शुरू हो गई है।
J-K Assembly polls: Mock polling begins for first phase
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/NqOHcDWbFB#JammuAndKashmirElections #JammuKashmirElection2024 #JammuKashmirAssemblyElections2024 pic.twitter.com/Q150o5QKQU
कुलगाम में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट डालने के लिए कतार में लगे हैं। मतदान थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) पर पहले चरण में आज मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त होने के बाद से यहां पहला विधानसभा चुनाव है।
#WATCH | J&K: Visuals from outside a polling booth in Kulgam; people line up to cast their votes; polling to begin shortly
— ANI (@ANI) September 18, 2024
24 Assembly constituencies across the J&K (16 in Kashmir and 8 in Jammu) are going to polls in the first phase, scheduled for today. This marks the first… pic.twitter.com/97v3yNrNJz
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था।
जम्मू कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों में कश्मीर घाटी की 16 जबकि जम्मू संभाग की आठ सीटों पर मतदान होना है।
