Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK Election 2024: टिकट मिलने से पहले ही प्रचार में जुट गए संभावित उम्मीदवार, इन सीटों पर कैंडिडेट उतार सकती है कांग्रेस

    By lalit k Edited By: Sushil Kumar
    Updated: Fri, 23 Aug 2024 08:36 PM (IST)

    Jammu Kashmir Election 2024 कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए थे लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के बाद अब बदलाव होने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार तो पिछले कई दिनों से अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं और अब राहुल गांधी के दौरे के बाद पार्टी का प्रचार गति पकड़ेगा।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Election 2024: टिकट मिलने से पहले प्रचार में जुटे उम्मीदवार।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं। जम्मू में सबसे अंत में तीसरे चरण के तहत पहली अक्टूबर को मतदान होना है। उम्मीदवारों के नाम सितंबर के पहले पखवाड़े में घोषित होंगे।

    शहर की सबसे हॉट सीट, जम्मू ईस्ट, जम्मू वेस्ट, बाहु, जम्मू साउथ-आरएसपुरा व नगरोटा सीट के लिए कांग्रेस ने पहले तो अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए थे, लेकिन अब नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठजोड़ होने के बाद इनमें से सीटों पर बदलाव की संभावना बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सीटों पर उतर सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार

    उधर, चारों में से केवल एक सीट पर ही भाजपा उम्मीदवार का नाम लगभग तय है। शेष पर शुक्रवार व शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। टिकट की टिकटिक के बीच दोनों ही पार्टियों के संभावित उम्मीदवारों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है।

    नेकां-कांग्रेस गठजोड़ की बात करें तो इन चार हॉट सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाना लगभग तय है।

    प्रचार में जुटे उम्मीदवार

    कांग्रेस ने इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप भी दे दिया है और अब सिर्फ औपचारिक घोषणा करना शेष है।

    ऐसे में कांग्रेस पार्टी के ये संभावित उम्मीदवार तो पिछले कई दिनों से अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं और अब राहुल गांधी के दौरे के बाद पार्टी का प्रचार गति पकड़ेगा। इस मामले में भाजपा के संभावित उम्मीदवार फिलहाल संशय में हैं।

    पार्टी के भीतर खींचतान जारी

    इन चार सीटों में से सिर्फ नगरोटा सीट पर ही क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में देवेंद्र राणा तो पिछले कई दिनों से अपने क्षेत्र में चुनावी बैठकें कर रहे हैं, लेकिन शेष तीनों सीटों पर भाजपा में कई दावेदार हैं।

    ऐसे में ये दावेदार पार्टी की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इन तीन सीटों के लिए पार्टी के भीतर ही खींचतान चल रही है और सभी प्रमुख दावेदार टिकट हासिल करने की कवायद कर रहे हैं।

    विधानसभा चुनाव 2014 पर एक नजर

    नगरोटा विधानसभा क्षेत्र

    कुल वोट- 72,156 वोट पड़े : 60,077 नेकां उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा : 23,678 भाजपा उम्मीदवार नंद किशोर : 19,630 कांग्रेस उम्मीदवार शिवदेव सिंह : 4,853

    जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र

    कुल वोट : 53,316 वोट पड़े : 35,127 भाजपा उम्मीदवार राजेश गुप्ता : 21,776कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मल्होत्रा : 9,082नेकां उम्मीदवार : बिमला लूथरा : 261

    जम्मू वेस्ट विधानसभा क्षेत्र

    कुल वोट : 1,53,540 वोट पड़े : 98,215 भाजपा उम्मीदवार सत शर्मा : 69,626 कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह शिंगारी : 18,997 नेकां उम्मीदवार धर्मवीर सिंह : 4,733

    बाहु (पहले गांधीनगर) विधानसभा क्षेत्र

    कुल वोट : 1,68,643

    वोट पड़े : 1,10,239

    भाजपा उम्मीदवार कविंद्र गुप्ता : 56,679

    कांग्रेस उम्मीदवार रमण भल्ला : 39,902

    नेकां उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह बंटी : 1099

    जम्मू साउथ-आरएसपुरा 

    कुल वोट : 77134वोट पड़े : 61358भाजपा उम्मीदवार डा. गगन भगत : 25,696कांग्रेस उम्मीदवार सुमन लता भगत : 3,665नेकां उम्मीदवार रमेश लाल मोटन : 5,852

    comedy show banner