Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Election 2024: चुनाव की तारीख के एलान से पहले BJP ने चला दांव, जम्मू-कश्मीर में किया इलेक्शन कमेटी का गठन

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 16 Aug 2024 03:09 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Vidhansabha Election 2024) का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने आज केंद्रशासित प्रदेश के लिए चुनाव की तारीखों का एलान भी कर दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रशासित प्रदेश के दिग्गज नेताओं को जगह दी है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने किया इलेक्शन कमेटी का गठन

    एएनआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आज चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया है। केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा। वहीं, तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। चुनाव के परिमाम चार अक्टूबर को आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव की घोषणा से पहले पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए एक चुनाव समिति का गठन किया है। इस चुनाव समिति में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को जगह मिली है।

    इन लोगों को समिति में किया शामिल

    चुनाव समिति में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, संगठन महासचिव अशोक कौल, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व विधानसभा स्पीकर कवीन्द्र गुप्ता, सुनील शर्मा, महासचिव विबोध गुप्ता, महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल शामिल हैं।

    इसके साथ ही डॉ. दरक्षण अंद्राबी,  पूर्व विधायक देविंदर सिंह राणा, अजय भारती, महिला मोर्चा अध्यक्ष संजीता डोगरा, साथ ही इस समिति में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, प्रभारी जम्मू-कश्मीर, आशीष सूद, सह-प्रभारी जम्मू-कश्मीर और डॉ. नरिंदर सिंह शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner