Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में दूध और दूध उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए विभाग हुआ सख्त, डेयरी वालों को दिए ये निर्देश?

    By ROHIT JANDIYALEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Tue, 23 Dec 2025 01:39 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में दूध और दूध उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए विभाग सख्त हो गया है। डेयरी मालिकों को गुणवत्ता बनाए रखने और मिलावट से बचने के सख्त निर्द ...और पढ़ें

    Hero Image

    अधिकारी ने बताया कि मंजूर रैपिड एनालिटिकल फूड टेस्टिंग किट की सूची खाद्य सुरक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। दूध के कई सैंपल आए दिन फेल होने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है।

    विभाग ने दूध और दूध उत्पादों को अस्थायी या फिक्स्ड वेंडिंग मशीनों, कियोस्क और इसी तरह के डिस्पेंसिंग सिस्टम के जरिए बेचने वाले फूड बिजनेस आपरेटर्स से खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और सही व्यापार तरीकों को सुनिश्चित करने के लिए बेहतर उपाय अपनाने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमों का पालन करना जरूरी

    उन्होंने सभी डेयरी वालों के लिए रैपिड टेस्ट किट रखना अनिवार्य कर दिया है।इससे ग्राहक खुद दूध की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। देश भर में दूध और दूध उत्पादों में मिलावट को रोकने के लिए विभाग ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि पैकेज्ड या ताज़ा दूध और दूध उत्पादों को मैनुअल या आटोमेटेड डिस्पेंसिंग सिस्टम के ज़रिए बेचने वाले डेयरी निर्माताओं को सख्त नियमों का पालन करना, सुरक्षा, गुणवत्ता और तय मानकों को सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी है।

    रैपिड टेस्ट किट रखें या उपलब्ध कराएं

    विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी डेयरी यूनिट्स दूध और दूध उत्पादों में आम मिलावट का पता लगाने के लिए वेंडिंग या कियोस्क जगहों पर मंजूर रैपिड टेस्ट किट रखें या उपलब्ध कराएं। इस पहल का मकसद फूड सेफ्टी को मज़बूत करना, उपभोक्ता का भरोसा बढ़ाना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और देश में एक सहभागी खाद्य सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना है। मंजूर रैपिड एनालिटिकल फूड टेस्टिंग किट की सूची खाद्य सुरक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    ग्राहक खुद कर सकते हैं दूध की जांच

    इसके अलावा संबंधित डेयरी यूनिट्स को वेंडिंग कियोस्क जगहों पर रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करें, के बारे में आसान निर्देश डिस्प्ले करने के लिए कहा गया है। उनसे यह भी अनुरोध किया गया है कि वे ग्राहकों को खुद जांच करने में मदद करें या तो ग्राहकों को कियोस्क एरिया में किट इस्तेमाल करने दें या प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा डेमो के लिए किट उपलब्ध रखें।

    यह भी निर्देश दिया गया है कि टेस्टिंग किट वैलिडिटी पीरियड के अंदर हों और मैन्युफैक्चरर के दिशानिर्देशों के अनुसार स्टोर की गई हों। डेयरी यूनिट्स को ऐसी टेस्टिंग किट के इस्तेमाल और नतीजों का रिकार्ड रखना और उसकी निगरानी करनी होगी।