Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने पापों की सजा भुगतनी होगी', पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने जमकर कोसा

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:21 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन से किए गए हमलों की कड़ी निंदा की है। पार्टी प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    'अपने पापों की सजा भुगतनी होगी', पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने जमकर कोसा (File Photo)

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने गुरुवार रात को मिसाइलों और ड्रोन से जम्मू और क्षेत्र के अन्य इलाकों को निशाना बनाने के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान की निंदा की और कहा कि पड़ोसी देश को अपने पापों की सजा भुगतनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल रात जम्मू शहर और अन्य हिस्सों में ड्रोन और मिसाइल हमले करके पाकिस्तान की भड़काऊ और उग्र कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने पापों की सजा मिलेगी।

    भारत के 15 इलाकों पर हमला

    भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की ताजा कोशिशों को नाकाम कर दिया। इससे पहले देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया गया था। संघर्ष की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

    एक त्वरित और सटीक जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार देर रात जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में प्रमुख स्थानों पर आने वाली सभी मिसाइलों और ड्रोन को रोककर और उन्हें बेअसर करके सीमा पार से शुरू किए गए हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

    आठ मिसाइलें दागी गईं

    पाकिस्तान की ओर से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में नागरिक और रणनीतिक स्थानों को निशाना बनाकर आठ मिसाइलें दागी गईं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई की और हर मिसाइल को रोक दिया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

    पाकिस्तानी बलों द्वारा नए प्रयास बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करने के बाद किए गए।