Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir BJP ने तैयार की उमर सरकार की नौ महीनों की Progress Report, मोर्चा खोलने की तैयारी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के मुद्दों को हल करने के लिए आवाज उठाएगी और जनाधार बढ़ रहा है। सुरक्षा वापस लेने के मुद्दे पर कौल ने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से अपनी विफलताएं नहीं छिपती।

    Hero Image
    अशोक कौल ने कहा कश्मीर में नए राजनीतिक दलों का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला सरकार नौ महीनों में लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में नाकाम रही है। लोगों की जायज मांगों को नजरअंदाज को पूरा नही किया तो भाजपा सड़कों पर उतर कर धरने, प्रदर्शन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में सोमवार को नए कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कौल ने कहा कि पार्टी जनता के मुद्दों का समाधान करने के लिए अपनी आवाज उठाएगी। कौल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। पार्टी में नए कार्यकर्ताओं का स्वागत होना इसका सबूत है। भाजपा लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी।

    वहीं सुरक्षा वापस लिए जाने के मुद्दे पर श्रीनगर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान द्वारा लगाए जा रहे आराेपों पर अशोक कौल ने कहा कि दूसरों को निशाना बनाने से उनकी अपनी विफलताएं नहीं छिप सकतीं हैं।

    वहीं कश्मीर में नए राजनीतिक दल पीपुल्स अलायंस फार चेंज के गठन संबंधी प्रश्न पर अशोक कौल ने कहा कि नए दलों का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें सभी को भाग लेने का अधिकार है। यदि लोग नए दल बनाते हैं तो यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।

    इससे पहले श्रीनगर के चर्च लेन में कार्यक्रम में कौल ने कहा कि कश्मीर घाटी में पार्टी की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है। विभिन्न जिलों और निर्वाचन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोग, खासकर युवा भाजपा से जुड़ रहे हैं।

    नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करने के इस कार्यक्रम में अशोक कौल के साथ वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डा दरक्षां अंद्राबी, पूर्व एमएलसी चरनजीत सिंह खालसा व पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कौल ने कहा कि युवाओं की बढ़ती भागीदारी भाजपा की प्रगति, सुशासन व स्थिरता के दृष्टिकोण में जनता के भरोसे को दर्शाती है।

    भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के अपने वादे के जरिए समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए समर्पित है। भाजपा में शामिल होने वालों में बशीर अहमद भट, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके अबरार अहमद, नेशनल कांफ्रेंस, जेडीयू में रहे मेहराज राथर, अपनी पार्टी के नेता रहे सैयद इमरान अली बुखारी व उनके खासे समर्थक शामिल थे।

    समर्थकों के साथ भाजपा में आए अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी को मजबूत बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे।