Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में मतदान ड्यूटी के दौरान बवाल, BDO ने SDPO पर जड़ा थप्पड़, तबादला

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 03:04 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में मतदान ड्यूटी के दौरान बांदीपोरा में बीडीओ ने एसडीपीओ को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीडीओ का तबादला कर दिया है। घटना की जांच जारी है और प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

    Hero Image

    मतदान के दौरान अधिकारियों के बीच बवाल (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। नगरोटा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले सोमवार को जम्मू के पॉलिटेक्निक कालेज में पोलिंग ड्यूटी के दौरान बवाल हो गया। गांधीनगर के सब डिवीजनल पुलिस आफिसर (एसडीपीओ) सुनील सिंह जसरोटिया पर जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी व बीडीओ नगरोटा अजहर खान को थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। इस बीच, प्रशासनिक सेवा संगठन ने इस घटना पर रोष जताया और एक दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी। इसके बाद एसडीपीओ सुनील सिंह जसरोटिया का तबादला कर दिया गया है।

    नगरोटा विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्री जम्मू के पालिटेक्निक कालेज से दी जा रही थी। इस दौरान पोलिंग पार्टियों के परिवहन व्यवस्था (ट्रांसपोर्ट) के नोडल अधिकारी के रूप में बीडीओ नगरोटा अजहर खान की ड्यूटी लगाई गई थी।

    किसी बात को लेकर एसडीपीओ गांधीनगर सुनील सिंह जसरोटिया और बीडीओ अजहर खान के बीच तीखी बहस हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसडीपीओ ने पालिटेक्निक कालेज के बाहर बीडीओ को लात-घूसे व थप्पड़ मारे।

    मंडलायुक्त रमेश कुमार ने लिया संज्ञान

    बीडीओ अजहर खान ने घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामला मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने आइजीपी जम्मू भीमसेन टूटी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की सिफारिश की। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सुनील सिंह जसरोटिया का तबादला कर दिया, उनके स्थान पर बसोहली के एसडीपीओ कुलबीर सिंह को गांधीनगर में तैनात किया है।

    इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह घटना न केवल प्रशासनिक अनुशासन के खिलाफ है, बल्कि अधिकारियों की गरिमा पर भी प्रहार है। संगठन ने सरकार से आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासनिक अधिकारियों ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर घटना के विरोध में सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी दी।
    जम्मू के पालिटेक्निक कालेज से नगरोटा विधानसभा के लिए मंगलवार को होने वाले उपचुनाव के लिए ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना होते चुनावकर्मी l जागरण
    l मतदान ड्यूटी के दौरान हुआ विवाद, वीडियो वायरल, अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप
    l प्रशासनिक सेवा संगठन ने रोष जताते हुए एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी

     

    SDPO पर BDO को थप्पड़ मारने का आरोप, तबादला